कोझिकोड: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोझिकोड में रविवार को कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, और वह इसके लिए राजी हो गए हैं। राहुल गांधी रविवार को कोझिकोड पहुंचे थे और वह सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के दौरे पर रहेंगे। मलप्पुरम कलेक्टरेट में हुई समीक्षा बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद सांसद राहुल ने कहा, ‘यह त्रासदी है और सभी को केरल की मदद करनी चाहिए।’
PM ने मान ली मेरी अपील
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद के लिए कहा है, वह इसके लिए राजी हो गए हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायनाड में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 से ज्यादा लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं। राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने के बाद ट्वीट किया, ‘यह देखना हृदयविदारक है कि वायनाड के लोग कितना कुछ खो चुके हैं। हम उन्हें उनके पैरों पर फिर से खड़ा होने में अपनी पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।’
कई इलाकों में गए राहुल गांधी
इससे पहले गांधी रविवार दोपहर करीपुर एयरपोर्ट पर उतरने बाद सीधे नीलंबुर जिले के कवालापाड़ा गांव पहुंचे, जहां भूस्खलन से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। इस दौरान गांधी के साथ केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला, केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एम रामचन्द्रन और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी थे। चेन्नीथला ने बताया कि गांधी ने अधिकारियों और स्थानीय लोगों से गांव में हुई ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ की जानकारी मांगी, जहां चार दिन पहले हुए भूस्खलन में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। (IANS/PTI)