Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ करेगी: राहुल गांधी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ करेगी: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर में आयोजित एक रैली में बीजेपी और जमकर हमला बोला और वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 06, 2018 17:22 IST
Rahul Gandhi Mandsaur
Rahul Gandhi Mandsaur

मंदसौर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर में आयोजित एक रैली में बीजेपी और जमकर हमला बोला और वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी की पहली बरसी पर पिपलियामंडी में आयोजित किसान समृद्घि और श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "केंद्र और राज्य में बैठी भाजपा की मौजूदा सरकारों के लिए देश के 15 उद्योगपतियों का तो महत्व है, मगर करोड़ों किसानों का उनके लिए कोई महत्व नहीं है। इन उद्योगपतियों का ढाई लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया, मगर किसानों का एक पैसा नहीं।"

राहुल ने घोषणा की, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। जिन लोगों ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई है, उन पर मामले दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी विशेष विमान से मंदसौर हवाईपट्टी पर उतरे, जहां प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वहां मौजूद कांग्रेसी और किसान नेताओं ने उनका स्वागत किया। गांधी वहां से हेलीकाप्टर के जरिए सभा स्थल पिपलियामंडी पहुंचे। 

सभा स्थल पर पहुंचने से पहले राहुल ने पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्ति की। उसके बाद उन्होंने मंच पर पहुंचकर मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement