नई दिल्ली: कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नेता उन्हें ये समझा रहे हैं कि कैमरे के सामने उन्हें क्या बोलना है। दरअसल ये पूरा मामला किसानों की कर्ज माफी वाले राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से जु़ड़ा है। राहुल गांधी संसद में थे। अचानक कैमरों के सामने आए और बाहें चढ़ाकर कहा कि जब तक नरेन्द्र मोदी पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला नहीं लेते तब तक मोदी को चैन से सोने नहीं दूंगा।
राहुल ने राफेल डील और नोटबंदी को लेकर नरेन्द्र मोदी पर हमला किया। लेकिन एक गलती हो गई। राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से दो मिनट पहले का वीडियो वायरल हो गया। असल में राहुल के साथ गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई नेता थे। सभी लोग राहुल को समझा रहे थे कि क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है। ये सारी बातें कैमरों के एंबियन्स माइक में रिकॉर्ड हो गई और ये वीडियो कांग्रेस के लिए एबैरेसमेंट का कारण बन गया। इसमें ज्यातिरादित्य सिंधिय़ा राहुल को समझा रहे हैं कि आपको बोलना है कि जो मोदी जी साढ़े चार साल में नहीं कर पाए वो मैंने एक दिन में कर दिखाया।
हालांकि मीडिया से बात करने से पहले पार्टी के बाकी नेताओं की सलाह लेने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन जब बात कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है तो प्रॉब्लम हो जाती है। राहुल गांधी के इस वीडियो को बीजेपी के नेताओं ने हाथों हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को बकरी और भेड़ के बच्चे में अंतर नहीं मालूम। उन्हें गेहूं और धान के बीच फर्क नहीं पता तो वो बिना ट्यूशन के कैसे बोल सकते हैं। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल को ट्यूशन देते हैं.... इसके बाद राहुल वही बात कैमरों के सामने बोल देते हैं।