RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में सेना पर बयान दिया था, जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह हर भारतीय के लिए अपमान की बात है, यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी। राहुल ने शहीदों के अपमान किए जाने के लिए मोहन भागवत से कहा कि, 'शर्म आनी चाहिए'। (रनवे के विस्तार और मरम्मत के चलते चंडीगढ़ हवाईअड्डा बंद )
राहुल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी भागवत के बयान की निंदा की। बढ़ते विरोध के चलते RSS के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि, मोहन भागवत ने सेना की तुलना संघ से नहीं की थी, बल्कि यह कहा था कि , आम लोगों को सैनिक बनाने में छह महीने लगते हैं। अगर सेना ट्रेनिंग दे तो तीन दिन में स्वयंसेवक सैनिक बन जाएगा।
सोमवार को ट्विटर पर भागवत के बयान की निंदा करते हुए राहुल ने लिखा कि, 'आरएसएस चीफ का यह बयान हर भारतीय का अपमान है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए जान देने वालों का असम्मान किया है। यह देश के झंडे का भी अपमान है, क्योंकि तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान किया गया है। भागवत को सेना और शहीदों का अपमान करने के लिए शर्म आनी चाहिए।'