Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी के विरूद्ध राहुल की शब्दावली ‘छोटी मानसिकता दर्शाती है: भाजपा

मोदी के विरूद्ध राहुल की शब्दावली ‘छोटी मानसिकता दर्शाती है: भाजपा

भाजपा ने राहुल गांधी के भाषण की शब्दावली पर ऐतराज व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह उनकी ‘‘छोटी मानसिकता और बौखलाहट’’ को दर्शाता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 07, 2019 18:03 IST
Sambit Patra- India TV Hindi
Sambit Patra

नयी दिल्ली: भाजपा ने राहुल गांधी के भाषण की शब्दावली पर ऐतराज व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह उनकी ‘‘छोटी मानसिकता और बौखलाहट’’ को दर्शाता है। साथ ही पार्टी ने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष बताएं कि उनके बहनोई (राबर्ट वाड्रा) ने कारवां कैसे लूटा ? भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज के न्यू-इंडिया में कानून सबके लिए बराबर है। जमानत पर बाहर घूम रहे परिवार को भी कानून के सामने झुकना पड़ेगा।’’

Related Stories

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राहुल गांधी जिस प्रकार के ‘‘अपशब्दों’’ का प्रयोग करते हैं वह उनकी छोटी मानसिकता और उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। पात्रा ने कहा कि राहुल यह बताएं कि उनके बहनोई ने कारवां कैसे लूटा? उन्होंने कहा कि उनका भी मन कर रहा है कि राहुल गांधी को ‘‘तुम’’ कहकर संबोधित करें, किंतु यह भाजपा की संस्कृति नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमले बोलते हुए उन्हें ‘डरपोक’ कहा और यह भी कहा कि चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे।राहुल ने कहा, ‘‘पांच साल तक उनसे लड़ने के बाद मुझे प्रधानमंत्री मोदी का चरित्र पता चल गया है। जब कोई उनके सामने खड़ा होता है तो वह भाग खड़े होते हैं।’’ वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए 

पात्रा ने कहा कि ‘‘ये दोनों अपराध में आरोपी (हैं), आरोपी नंबर वन राहुल गांधी और अपराधी नंबर 2 रॉबर्ट वाड्रा।’’ उन्होंने कहा कि आरोपी नंबर 1 जमानत पर है और आरोपी नंबर 2 की जांच की जा रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जमानत पर बाहर परिवार को भारत की न्यायिक प्रणाली के सामने झुकना पड़ेगा। हम अब देख सकते हैं कि राबर्ट वाड्रा को एजेंसियों के समक्ष हर दिन पेश होना पड़ता है। उन्होंने जोर दिया कि एक ने करोड़ों रूपये आयकर की चोरी की और अपराधी नंबर दो ने 5 हजार करोड़ की चोरी की।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस न्यू इंडिया में कोई बड़ा हो या छोटा, कानून सबके लिए बराबर है। कानून राहुल जी के आगे नहीं झुकेगा। कानून अपराधियों के आगे नाक नहीं रगड़ेगा, अपराधी नाक रगड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का कहना कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो तीन तलाक़ कानून को खत्म कर देंगे। पात्रा ने कहा कि यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि यह किस प्रकार की मध्ययुगीन मानसिकता है। भारत की जनता देख रही है। ना मुस्लिम महिलाएं और ना ही भारत की जनता इस मानसिकता के लिए राहुल गांधी को माफ करेंगी।

पात्रा ने कहा कि आज हमने राहुल गांधी को भाषण देते हुए सुना तो लगा कि वे गुरूर के नशे में हैं। जनता गुरूर का नशा तोड़ देती है। हमने कल उनके बहनोई के बारे में सवाल पूछे थे और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आज भी हम सवाल पूछेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने कुछ ई..मेल का उल्लेख किया और कहा कि ‘‘लंदन स्थित महल में जो-जो काम किया गया, उसका जिक्र इस ईमेल में है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement