Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पैदल जाते प्रवासी मजदूरों को देखकर रुके राहुल गांधी, सड़क किनारे बैठकर की बातचीत

पैदल जाते प्रवासी मजदूरों को देखकर रुके राहुल गांधी, सड़क किनारे बैठकर की बातचीत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये पूरी तरह गलत खबरें हैं कि जिन प्रवासियों ने राहुल गांधी से बातचीत की उन्हें डिटेन किया है। सभी प्रवासी मजदूर अभी भी स्पॉट पर मौजूद हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 16, 2020 19:36 IST
Rahul Gandhi
Image Source : TWITTER ANI Rahul Gandhi today interacted with migrant labourers who were walking on Sukhdev Vihar flyover to return to their home states.

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर चल रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की। ये मजदूर अपने पैदल ही अपने गृह राज्यों की तरफ जा रहे थे। राहुल गांधी  इन मजदूरों को देखकर रुके और सड़क किनारे बैठकर उनसे उनकी समस्याएं सुनते नजर दिखे। मजदूरों से राहुल गांधी की मुलाकात के बाद ये खबरें आईं कि मजदूरों को डिटेन किया गया है, जिन्हें पुलिस सूत्रों ने पूरी तरह नाकार दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये पूरी तरह गलत खबरें हैं कि जिन प्रवासियों ने राहुल गांधी से बातचीत की उन्हें डिटेन किया है। सभी प्रवासी मजदूर अभी भी स्पॉट पर मौजूद हैं और उन्हें नियमों के अनुरूप बढ़ा ग्रुप होने के वजह से वाहन में नहीं चढ़ने दिया जा रहा है, जोकि कुछ कांग्रेस कार्यर्ताओं द्वारा ऑफर किए गए थे।

दिल्ली कांग्रेस ने लगाए आरोप

दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल चौधरी ने कहा कि हमें पता लगा कि राहुल गांधी ने जिन लोगों से मुलाकात की, उन्हें डिटेन किया गया है। इसके बात हमने पुलिस से बातचीत की। पुलिस ने एक साथ दो लोगों को जाने की अनुमति दे दी है। अब हमारे कार्यकर्ता मजदूरों को घर लेकर जा रहे हैं। हम एक साथ दो लोगों को भेज रहे हैं। देवेंद्र नाम के एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने हमारे लिए वाहनों का भी प्रबंध किया और कहा कि वो हमें घर पहुंचाएंगे। उन्होंने हमें खाना, पानी और मास्क दिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement