Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जयपुर में बोले राहुल गांधी- 'हम खेलेंगे तो फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्के मारकर दिखाएंगे'

जयपुर में बोले राहुल गांधी- 'हम खेलेंगे तो फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्के मारकर दिखाएंगे'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसान और युवाओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है और वे पिच पर फ्रंटफुट पर आकर खेलें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 09, 2019 16:51 IST
rahul gandhi
rahul gandhi

जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसान और युवाओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है और वे पिच पर फ्रंटफुट पर आकर खेलें। राहुल ने कहा,‘हम खेलेंगे तो फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्का मारकर दिखाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां किसान रैली को संबोधित कर रहे थे। हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि इन चुनाव ने प्रधानमंत्री मोदी को हिंदुस्तान के किसान की ताकत दिखा दी है।

उन्होंने कहा, ‘अब हम दुनिया को हिंदुस्तान के किसान की ताकत दिखाना चाहते हैं। हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी संपत्ति उसका किसान है और वह न केवल अपने देश बल्कि पूरी दुनिया का पेट भर सकता है।’ राहुल ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के किसान बैकफुट पर नहीं खेलें। मैं चाहता हूं कि वह फ्रंटफुट पर जाकर छक्के मारे। पांच साल से नरेंद्र मोदी जी बैकफुट पर खेल रहे हैं। वादा करते हैं किसानों को मदद व युवाओं को रोजगार की लेकिन बैटिंग के समय बैकफुट पर चले जाते हैं। हिंदुस्तान के किसान और युवाओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हम खेलेंगे तो फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्का मारकर दिखाएंगे।’

कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों की कर्जमाफी का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जो काम साढे चार साल में नहीं कर पाए वह कांग्रेस ने दो दिन में ही कर दिखाया।

राहुल ने विधानसभा चुनाव में जीत को राजस्थान की जनता, किसान व युवाओं की जीत बताया और इसके लिए मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा,‘एक बात बहुत स्पष्ट तरीके से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी जरूर चुनाव जीती है हमारे मुख्यमंत्री हैं, मंत्री हैं विधायक हैं लेकिन मालिक तो यहां की जनता है। हम आपके लिए काम करने के लिए आए हैं। हमारा काम आपकी आवाज सुनने का है। आपके दर्द को समझने का है और जो आप बताएंगे उसको करने का है। मालिक राजस्थान की जनता, राजस्थान के किसान व राजस्थान के युवा हैं।’

किसानों की कर्जमाफी पर राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम साढे चार साल में नहीं कर पाए हमने दो दिन में करके दिखा दिया। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ का संदेश सिर्फ इन प्रदेशों का संदेश नहीं था। इन राज्यों की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है कि ‘अगर आप देश के किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे तो 2019 में जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी वह सरकार हिंदुस्तान के हर प्रदेश के किसान का कर्जा माफ करके दिखा देगी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement