Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने ‘GDP’ को एक नया नाम देते हुए केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने ‘GDP’ को एक नया नाम देते हुए केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आर्थिक वृद्धि दर को लेकर नए अनुमान के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है...

Reported by: Bhasha
Updated on: January 06, 2018 15:36 IST
Twitter Image- India TV Hindi
Twitter Image

नई दिल्ली: आर्थिक वृद्धि दर को लेकर नए अनुमान के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा है कि जेटली की प्रतिभा के साथ मोदी की सकल विभाजनकारी राजनीति ‘Gross Divisive Politics’ (GDP) देश को कहां ले जा रही है। राहुल ने एक ट्वीट कर GDP (सकल घरेलू उत्पाद) को एक नया नाम दिया।

उन्होंने एक ट्वीट में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में नया निवेश पिछले 13 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है। साथ ही बैंक के ऋण कारोबार में वृद्धि 63 वर्षों में निम्नतम स्तर पर है। उन्होंने कहा कि नौकरियों के मौके पिछले 8 सालों में सबसे कम हैं, सकल मूल्य वर्धन के आधार कृषि उत्पादन में वृद्धि की दर 1.7 फीसदी तक कम हुई और राजकोषीय घाटा पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा बढ़ा है और साथ ही परियोजनाएं भी बीच में लटकी हुई हैं। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष (2017-18) में 6.5 पर्सेंट के 4 साल के निचले स्तर पर रहने का अनुमान है।

माल एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्वयन की वजह से विनिर्माण क्षेत्र पर पड़े असर और कृषि उत्पादन कमजोर रहने से GDP की वृद्धि दर 4 साल के निचले स्तर पर रह सकती है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने राष्ट्रीय लेखा खातों का अग्रिम अनुमान जारी करते हुए यह कहा है। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में GDP की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही थी, जबकि इससे पिछले साल यह 8 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर थी। वर्ष 2014-15 में यह 7.5 प्रतिशत थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement