नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले को लेकर आज इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी वर्चस्व बनाये रखने के लिए घृणा और भय का सहारा लेती है। (मॉनसून सत्र शुरू होते ही मॉब लिंचिग के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा )
गांधी ने ट्विटर पर इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए स्वामी अग्निवेश की पिटाई की खबर वाला एक वीडियो भी शेयर किया है। परोक्ष रूप से भाजपा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं सबसे ताकतवर के सामने झुकती हूं। किसी व्यक्ति की शक्ति ही मेरे लिए सबकुछ है। मैं अपना सत्तावादी वर्चस्व बनाये रखने के लिए घृणा और भय का इस्तेमाल करती हूं।
मेरी कोशिश सबसे कमजोर व्यक्ति को कुचलने की होती है। मैं व्यक्तियों को उपयोगिता के आधार पर महत्व देती हूँ। बताओ कि मैं कौन हूं?" गौरतलब है कि कल झारखंड में कुछ लोगों ने स्वामी अग्निवेश की पिटाई की थी। आरोप है कि इस घटना में शामिल लोगों का ताल्लुक भाजपा से है।