Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल का पीएम मोदी पर हमला, अमेरिका में 16 बार अपना सूट बदला

राहुल का पीएम मोदी पर हमला, अमेरिका में 16 बार अपना सूट बदला

नई दिल्ली: बिहार के शेखपुरा में एक रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी गरीबों की बात करते हैं लेकिन महंगे-महंगे सूट

India TV News Desk
Updated : October 07, 2015 22:06 IST
राहुल का मोदी पर हमला,...
राहुल का मोदी पर हमला, कहा अमेरिका में 16 बार सूट बदला

नई दिल्ली: बिहार के शेखपुरा में एक रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी गरीबों की बात करते हैं लेकिन महंगे-महंगे सूट पहनते हैं। राहुल ने कहा, “मोदी जी ने अमेरिका में 16 बार अपना सूट बदला।” राहुल ने यह भी कहा कि हम अधिकांश राज्यों से भाजपा की सरकार को हटा देंगे। वहीं उन्होंने इशारों इशारों में दादरी के हमले पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ आपस में लड़ाने की बात करते हैं। गौरतलब है कि बिहार में चुनाव प्रचार की सरगर्मियों इन दिनों काफी तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि बिहार में 12 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है।

क्या बोले राहुल गांधी-

  • हम, पानी और बिजली दिलाने की कोशिश करेंगे
  • हम जो भी करते हैं अपना वायदा पूरा करके दिखाते हैं
  • हम सरकारें चलाते हैं तो किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं
  • बेशक उद्योगपति हैं हमारे साथ लेकिन सबके लिए जगह है
  • हम आपके लिए लड़ाई लड़ेंगे, आपके साथ दिखाई देंगें
  • बीजेपी सिर्फ एक काम करवाती है, चाहे बिहार हो, यूपी हो हरियाणा हो
  • उप्र में मुसलमानों को, महाराष्ट्र में बिहारियों को ..वो जहां भी जाते हैं लोगों निकालने की बात करते हैं
  • मोदी को लगता है कि ज्ञान सिर्फ सूट बूट पहनने वालों में है
  • वो बिहार, यूपी और हरियाणा के लोगों को आपस में लड़ाने का काम करते हैं 
  • सिर्फ फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर दिखते हैं
  • मोदी जी ने कभी आपसे पूछा कि आपके मन में क्या है?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement