अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के खेड़ा जिले के डाकोर में भगवान कृष्ण के रणछोड़ मंदिर गए। गुजरात चुनाव से लेकर नई सियासी पारी तक के लिए आशीर्वाद लिया लेकिन भावी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भक्ति रंग में अचानक भंग पड़ गया। मंदिर के बाहर खड़ी भारी ने मोदी-मोदी के जोरदार नारे से राहुल गांधी को विदाई दी।
गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार आखिरी दौर में पहुंच गया है। 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी एक बार फिर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। राहुल चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले खेड़ा जिले के डाकोर पहुंचे।
मंदिर के बाहर विरोध में मोदी-मोदी के नारे लगे
हाथ में मंदिर का ध्वज, माथे पर तिलक, गले में माला और कंधे पर पीला अंगवस्त्र डाले राहुल गांधी की ये तस्वीर डाकोर के 'रणछोड़' मंदिर की है। यहां भी सियासी जीत की कामना लिए मंदिर मंदिर घूम रहे राहुल गांधी रणछोड़ मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे लेकिन उस्ताह से भरे राहुल गांधी को ये उम्मीद नहीं थी कि मंदिर बाहर खड़ी हजारों की भीड़ उनका बेसब्री से विरोध के लिए इंतजार कर रही है। राहुल जैसे ही बाहर निकले मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। राहुल गांधी का काफिला जबतक वहां मौजूद रहा मोदी-मोदी के नारे लगातार लगते रहे।
अब तक गुजरात के 20 मंदिर जा चुके हैं राहुल
अलग-अलग मंदिरों में जा रहे राहुल अब तक गुजरात के कम से कम 20 मंदिरों में दर्शन-पूजन कर चुके हैं। रैलियों के अलावा उनका मंदिर जाना सियासी चर्चा की बड़ी वजह है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में मंदिरों में जाने को लेकर ही पीएम मोदी समेत बीजेपी के सीनियर नेताओं के निशाने पर रहे हैं।
देखिए वीडियो-