राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री पर की जा रही प्रश्नों की बौछार गुरुवार को भी जारी रही। पिछले कई महीनों से राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर राफेल सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन आज पूछे गए सवाल पिछले सवालों से बेहद अलग हैं, राहुल ने इस बार इन सवालों के जवाब खुद ही दे दिए हैं।
अपने ट्विटर हैंडल से राहुल ने प्रधानमंत्री से दो सवाल पूछे हैं। पहला यह कि सीबीआई प्रमुख को हटाने के लिए प्रधानमंत्री इतनी हड़बड़ी में क्यों थे। इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से दूसरा सवाल पूछा है कि उन्होंने सीबीआई प्रमुख को सलेक्शन कमेटी के समझ अपना मामला खुद क्यों नहीं रखने दिया।
इन सवालों को पूछने के बाद राहुल ने इसी ट्वीट में इसका जवाब भी लिख दिया है। राहुल गांधी ने दोनों प्रश्नों का जवाब 'राफेल' दिया है। बता दें कि पिछले कई महीनों से राहुल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घेरने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल का सवाल जवाब इसी कड़ी का नया एपिसोड है।