Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नेतृत्व के लिए राहुल गांधी सर्वश्रेष्ठ, कांग्रेस को ‘ख़त्म’ नहीं मानना चाहिए: शशि थरूर

नेतृत्व के लिए राहुल गांधी सर्वश्रेष्ठ, कांग्रेस को ‘ख़त्म’ नहीं मानना चाहिए: शशि थरूर

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े होने की खबरों के बीच दल के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि इस मुश्किल घड़ी से कांग्रेस को बाहर निकालने के लिए राहुल सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2019 19:34 IST
Rahul best person to lead party, too premature to write Congress' obituary: Shashi Tharoor- India TV Hindi
Rahul best person to lead party, too premature to write Congress' obituary: Shashi Tharoor

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े होने की खबरों के बीच दल के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि इस मुश्किल घड़ी से कांग्रेस को बाहर निकालने के लिए राहुल सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को ‘ख़त्म’ मान लेना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी अभी सक्रिय है और अपनी मौजूदगी बनाए हुए है। तिरूवनंतपुरम से लगातार तीसरी बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पार्टी के पास हाथ पर हाथ रखकर बैठने का समय बिल्कुल नहीं है और अब उसे आगामी विधानभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए।

इस साल के आखिर में झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई है। इस चुनावी हार के कारण राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं और ऐसे में कई जानकार कांग्रेस के भविष्य को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं। थरूर ने कहा कि कांग्रेस अब भी देश में भाजपा के खिलाफ सबसे भरोसेमंद विकल्प है और आशा है कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में अपना संदेश पूरे देश में लेकर जाएगी। उनके मुताबिक, आजादी के बाद से पार्टी को आगे बढ़ाने में योगदान के कारण गांधी-नेहरू परिवार का कांग्रेस के भीतर रुतबा और सम्मान बना रहेगा। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांधी ने आगे बढ़कर कांग्रेस का नेतृत्व किया है और वह पार्टी को बहुत कुछ दे सकते हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि मीडिया में लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा राहुल गांधी के सिर फोड़ने की कोशिश हो रही है जो अनुचित है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ने पूरे साहस के साथ हार की जिम्मेदारी स्वीकार की है, हालांकि जो भी गलत हुआ है उसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं और आगे पार्टी को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी हम सब की है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बन सकता है तो थरूर ने कहा कि कांग्रेस में दूसरे नेता भी प्रमुख पदों पर जा सकते हैं और कांग्रेस की तरफ से पिछले दो प्रधानमंत्री इस परिवार से बाहर के लोग रहे हैं। ‘स्वराज इंडिया’ के नेता योगेंद्र यादव के ‘‘कांग्रेस को खत्म हो जाना चाहिए’’ संबंधी बयान से पूरी असहमति जताते हुए थरूर ने कहा कि कांग्रेस के पास देश को देने के लिए बहुत कुछ है और यह पार्टी पूरी तरह से अस्तित्व में है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement