Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दावोस से लौटे PM मोदी से राहुल गांधी ने पूछा, क्या अपने विमान में कुछ वापस लाए हैं?

दावोस से लौटे PM मोदी से राहुल गांधी ने पूछा, क्या अपने विमान में कुछ वापस लाए हैं?

राहुल ने पूछा, भारत के युवा इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि क्या आप अपने विमान में कुछ वापस लाए हैं?’’

Reported by: Bhasha
Published : January 24, 2018 21:21 IST
pm modi
pm modi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक में भाग लेकर लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश वापस लाने के उनके वादे की याद दिलाते हुए आज उनसे सवाल किया कि क्या ‘‘वह अपने विमान में कुछ (काला धन) वापस लाये हैं?’’

राहुल ने विश्व आर्थिक मंच की दावोस में सालाना शिखर बैठक को संबोधित करने को लेकर आज प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए लगातार दूसरे दिन ट्वीट किया। उन्होंने ताजा ट्वीट में कहा, ‘‘स्विट्जरलैंड से वापसी पर स्वागत है। काले धन के बारे में आपके वादे की जल्दी से याद दिलाना चाहता हूं। भारत के युवा इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि क्या आप अपने विमान में कुछ (काला धन) वापस लाए हैं?’’

कल राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह दावोस के लोगों को बताएं कि भारत की एक प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपदा का 73 प्रतिशत क्यों हैं? उन्होंने कल ट्वीट कर कहा था, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, स्विट्जरलैंड में स्वागत है। कृपया दावोस को बताइये कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है। मैं आपके लिए पहले से तैयार संदर्भ के वास्ते एक खबर नत्थी कर रहा हूं।’’

इस खबर में आक्सफैम सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में सृजित कुल संपदा का 73 प्रतिशत भाग देश की एक प्रतिशत अमीर आबादी के पास है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement