Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राफेल डील: पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा जवाब

राफेल डील: पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा जवाब

राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के ताजा बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 22, 2018 18:50 IST
Rafale Deal: PM Modi must clarify on allegations by former French President Hollande, says Rahul Gan
Rafale Deal: PM Modi must clarify on allegations by former French President Hollande, says Rahul Gandhi

नई दिल्ली: राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के ताजा बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। राहुल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार फ्रांस का कोई पूर्व राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को चोर बोल रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि हमेशा बोलने वाले प्रधानमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री को ओलांद के बयान पर सफाई देनी चाहिए।' 

उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री को लेकर एक बयान दिया है। राहुल ने कहा कि ओलांद ने राफेल डील के बारे में कहा है, 'अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई रोल नहीं था। एक तरह से वह कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओलांद के बयान से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल पर झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने 30,000 करोड़ की डील अनिल अंबानी की कंपनी को दे दी। राहुल ने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी की रक्षा करना चाहता हूं।' 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओलांद की वन-टु-वन मीटिंग हुई थी। राहुल ने आरोप लगाया, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी को हजारों करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर मिला। इसका मतलब यह है कि ओलांद पीएम मोदी को चोर कह रहे हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री के मुंह से एक भी शब्द क्यों नहीं निकल रहा है।' उन्होंने कहा कि अब भारत की जनता के दिमाग में भी चल रहा है कि क्या प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है।

वीडियो: पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा जवाब

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement