Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'INC का मतलब आई नीड कमीशन, भ्रष्टाचार का पता 10 जनपथ'- Rafale डील पर बोले संबित पात्रा

'INC का मतलब आई नीड कमीशन, भ्रष्टाचार का पता 10 जनपथ'- Rafale डील पर बोले संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार 10 साल तक भारतीय वायुसेना को लड़ाकू विमानों से वंचित रखा गया। इस पूरे विषय को पेंडिंग रखा गया, सिर्फ नेगोशिएशन ही होता रहा, नेगिशिएशन एयरक्राफ्ट के लिए नहीं बल्कि कमिशन के लिए हो रहा था। आज यह सामने आया है, कमिशन के लिए एग्रीमेंट हो रहा था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 09, 2021 15:43 IST
Rafale Deal Commission Congress sambit patra says INC means I need commission Rafale डील पर बड़ा खुल- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 'INC का मतलब आई नीड कमीशन, भ्रष्टाचार का पता 10 जनपथ'- Rafale डील पर बोले संबित पात्रा

नई दिल्ली. भारत के साथ राफेल डील के संबंध में फ्रांसीसी खोजी पत्रिका ‘मीडियापार्ट’ ने गोपनीय रूप से घूस दिए जाने का नया दावा किया है। इस पत्रिका की रिपोर्ट सामने आने के बाद भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला गया है। भाजपा के प्रवक्त संबित पात्रा ने कहा कि INC का असली मतलब I need Commission है। उन्होंने कहा कि आज जब मीडिया पार्ट ने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सच्चाई को सामने रखा है तो दिल दहल जाता है यह जानकर कि राफेल का विषय कमिशन की कहानी थी और बहुत बड़े घोटाले की साजिश थी, यह पूरा मामला 2007 से 2012 के बीच हुआ। 

बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी ने राफेल डील में कमीशन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले में उल्टा चोर 'चौकीदार' को डांट रहा था। संबित ने कहा, ‘कमीशन को 40 प्रतिशत की दर पर देने के बात हुई है। कोई 2-4 प्रतिशत कमीशन की बात नहीं। राहुल जी, आपको शुभकामनाएं कि आपने कमीशन के रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोनिया जी, आपने विश्व में कमीशन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। यह कमीशन का एग्रीमेंट है और आप झूठ बोल रहे थे इस बात पर, उल्टा चोर चौकीदार को डांट रहा था। कमीशन खाने की साजिश नहीं थी बल्कि कमीशन दिया जा चुका है।’

संबित ने आगे कहा, ‘INC का अर्थ इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं बल्कि आई नीड कमीशन है। बिना कमीशन के कुछ नहीं करते। सोनिया गांधी कहती हैं आई नीड कमीशन। राहुल बोलते हैं आई नीड कमीशन। प्रियंका कहती हैं आई नीड कमीशन। रॉबर्ड वाड्रा कहते हैं आई नीड कमीशन। ये सिलसिला आज का नहीं है। जबसे कांग्रेस पार्टी है तबसे आई नीड कमीशन है। जीप घोटाला, बोफोर्स घोटाला, एयरबस घोटाला, सबमरीन घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, टेट्रा ट्रक घोटाला, जहां कमीशन वहां कांग्रेस।’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘बिना कमीशन हिंदुस्तान की सुरक्षा के लिए कोई डील कांग्रेस के काल में नहीं हो सकती। यूपीए के कार्यकाल में हल डील के अंदर एक डील होती थी और फिर भी डील नहीं हो पाती थी। 65 करोड़ रुपये कमीशन लेने के बाद भी यह जो नेगोसिएशन हो रही थी वह पूरी नहीं हो सकी क्योंकि इतने में यह परिवार संतुष्ठ नहीं था।’ संबित ने कहा, ‘कौन कहता है कि भ्रष्टाचार का कोई पता नहीं है? भ्रष्टाचार का पता है 10 जनपथ। जबसे भाजपा की सरकार आई है, भ्रष्टाचार बेघर हो गया है, और गांधी परिवार बेबस हो गया है। उस बेबसी का आलम हमने कई बार देखा है। घोटाले एक नहीं कई हजार हो गए, रिश्वत के आंकड़े भी करोड़ों पार हो गए, जनता को लूटा कांग्रेस ने इस तरह की उनकी शर्म भी शर्मसार हो गई।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement