Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. CM अमरिंदर बोले- सिद्धू जब 2 साल के थे तब से जानता हूं, नहीं है कोई निजी मसला

CM अमरिंदर बोले- सिद्धू जब 2 साल के थे तब से जानता हूं, नहीं है कोई निजी मसला

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अपने मतभेदों को तवज्जो नहीं देते हुए सोमवार को कहा कि उनका अमृतसर के विधायक के साथ कोई मसला नहीं है...

Reported by: IANS
Published on: March 16, 2020 23:24 IST
sidhu- India TV Hindi
sidhu

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अपने मतभेदों को तवज्जो नहीं देते हुए सोमवार को कहा कि उनका अमृतसर के विधायक के साथ कोई मसला नहीं है और पूर्व मंत्री पार्टी में किसी के साथ भी किसी भी मामले पर चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब कुछ दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर और नेता सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है और इसे ‘पुनरुद्धार और पुनर्जागरण’ की ओर पंजाब को ‘प्रेरित’ करने का मंच बताया है।

कांग्रेस विधायक की पार्टी में स्थिति के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और कोई भी निर्णय लेने में ‘हम उसकी सभी इच्छाओं पर विचार करेंगे”। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू को तबसे जानते हैं जब वह दो साल के थे और उनका सिद्धू से कोई निजी मसला नहीं है।

56 वर्षीय सिद्धू का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ टकराव रहा है। सिद्धू को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस के ‘खराब प्रदर्शन’ के लिए स्थानीय शासन विभाग को सही तरीके नहीं संभालने का दोषी ठहराया गया था। जून में, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्थानीय शासन और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग सिद्धू से वापस ले लिए थे और उन्हें बिजली और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया गया था। इसके बाद सिद्धू ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement