Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पंजाब में फिर से सिर उठा रहा है आतंकवाद? राजनाथ से मिल अमरिंदर ने की यह अपील

पंजाब में फिर से सिर उठा रहा है आतंकवाद? राजनाथ से मिल अमरिंदर ने की यह अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की स्थिति से निपटने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से एक व्यापक रणनीति तैयार करने का गुरुवार को अनुरोध किया...

Reported by: Bhasha
Published on: April 19, 2018 19:31 IST
Punjab CM Amarinder meets HM Rajnath, urges for strategy to deal with extremism- India TV Hindi
Punjab CM Amarinder meets HM Rajnath, urges for strategy to deal with extremism

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की स्थिति से निपटने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से एक व्यापक रणनीति तैयार करने का गुरुवार को अनुरोध किया। अधिकारियों ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि सिख युवाओं को पाकिस्तान में ISI के अड्डों में प्रशिक्षित किए जाने की खबरों के बीच अमरिंदर ने गृहमंत्री से यह अनुरोध किया है। आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री को पंजाब की कानून व्यवस्था से अवगत कराया। इनमें लक्षित हत्याओं के जरिए राज्य में संकट पैदा करने की कोशिश जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की स्थिति का मुकाबला करने के लिए एक रणनीति तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, जर्मनी आधारित विदेशी (आतंकी) आकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा खुफिया तंत्र को मजबूत करने का भी सुझाव दिया। दरअसल, ये लोग पंजाब में आतंकवाद में नई जान फूंकने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा अनुरोध किया गया हर संभव केंद्रीय सहायता देने का भरोसा दिलाया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में कई सारी लक्षित हत्याएं हुई हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जाहिर की।

मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति एवं स्थिरता में खलल डालने को लक्षित सोशल मीडिया पर की जाने वाली गतिविधियों का मुकाबला करने की जरूरत का भी जिक्र किया। गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक संसदीय समिति से कहा था कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सिख युवाओं को पाकिस्तान स्थित ISI के अड्डों पर प्रशिक्षित किया जा रहा। मुख्यमंत्री ने लक्षित हत्याओं की जांच में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा मुहैया किए जा रहे सहयोग की सराहना की। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि NIA इन हत्याओं की जांच कर रही है। इन हत्याओं को राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र में खलल डालने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने समन्वित तरीके से स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने पर भी चर्चा की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement