Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पुलवामा हमला: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष सरकार और जवानों के साथ खड़ा है

पुलवामा हमला: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष सरकार और जवानों के साथ खड़ा है

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और जवानों के साथ खड़े होने की बात कही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 15, 2019 13:23 IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष सरकार और जवानों के साथ खड़ा है- India TV Hindi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष सरकार और जवानों के साथ खड़ा है

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार और जवानों के साथ खड़े होने की बात कही है। राहुल ने कहा है कि हम ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहते जिससे लगे कि हम एकजुट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का उद्देश्य देश को बांटना है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। 

देश की राजधानी नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'देश को तोड़ने की साजिश कामयाब नहीं होगी, हम इसपर अपनी सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं। यह सवाल करने का वक्त नहीं है, हम सरकार के साथ खड़े हैं। आतंक की इस घटना की मैं निंदा करता हूं, हमारी संवेदनाएं शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं।'

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के साथ मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, 'आतंक की इस घटना की मैं निंदा करता हूं, हमारी संवेदनाएं शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं।'

देखें: पुलवामा हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement