Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बेदी-नारायणसामी के बीच फिर खींचतान, अब PM और राष्ट्रपति से मिलेंगे पुडुचेरी के CM

बेदी-नारायणसामी के बीच फिर खींचतान, अब PM और राष्ट्रपति से मिलेंगे पुडुचेरी के CM

मुख्यमंत्री ने दावा किया तमिलनाडु के राज्यपाल को छोड़कर देश में किसी अन्य राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश का प्रमुख सरकारी विभागों में जाकर समीक्षा बैठकें नहीं कर रहा है जैसा कि अब बेदी कर रही है...

Reported by: Bhasha
Updated on: January 24, 2018 17:37 IST
narayansamy and kiran bedi- India TV Hindi
narayansamy and kiran bedi

पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कहा कि वह उपराज्यपाल किरण बेदी के ‘‘कामकाज की अलोकतांत्रिक शैली’’ और नियमित प्रशासन में उनके हस्तक्षेप के बारे में अवगत कराने के लिए जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

नारायणसामी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करने वाले अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों की एक टीम का नेतृत्व करूंगा और बेदी के कामकाज की शैली से उन्हें अवगत कराया जायेगा।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अपना (बेदी) कर्तव्य निभाते हुए संवैधानिक प्रावधानों के लगातार उल्लंघन और ‘‘नियमित प्रशासन में हस्तक्षेप’’ पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी किसी भी मामले में उप-राज्यपाल और सरकार के बीच मतभेद होते हैं तो अंतिम फैसले के लिए संबंधित फाइलों को राष्ट्रपति के पास भेजा जाना चाहिए जैसा कि पुडुचेरी के प्रशासन से संबंधित क़ानून में निर्धारित किया गया था।

बेदी के पीडब्ल्यूडी कार्यालय का दौरा करने और कल अधिकारियों के साथ बैठक का जिक्र करते हुए नारायणसामी ने कहा, ‘‘उन्हें इस तरह का किसी तरह का दौरा करने और समीक्षा बैठकें करने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह की बैठकों से वह निर्वाचित सरकार के अपमान और अनादर का कारण बन रही है।

उन्होंने दावा किया तमिलनाडु के राज्यपाल को छोड़कर देश में किसी अन्य राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश का प्रमुख सरकारी विभागों में जाकर समीक्षा बैठकें नहीं कर रहा है जैसा कि अब बेदी कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement