Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बेदी के घर के बाहर पुडुचेरी के CM नारायणसामी और मंत्रियों का ‘धरना’ दूसरे दिन भी जारी

बेदी के घर के बाहर पुडुचेरी के CM नारायणसामी और मंत्रियों का ‘धरना’ दूसरे दिन भी जारी

पुडुचेरी में राज निवास के बाहर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों का धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 14, 2019 14:40 IST
Puducherry CM V Narayanasamy and cabinet colleagues sleep outside LG Kiran Bedi’s house protest- India TV Hindi
Puducherry CM V Narayanasamy and cabinet colleagues sleep outside LG Kiran Bedi’s house protest | Facebook

पुडुचेरी: पुडुचेरी में राज निवास के बाहर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों का धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उपराज्यपाल किरण बेदी की मंजूरी के लिए भेजे गए उनकी सरकार के प्रस्तावों पर किरण बेदी के ‘नकारात्मक रुख’ के विरोध में मुख्यमंत्री अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठे हैं। नारायणसामी, उनके मंत्री और पार्टी विधायक बुधवार रात राज निवास के करीब फुटपाथ पर सोए थे। उन्होंने अपना विरोध जताने के लिए काली शर्ट पहनी थी। मुख्यमंत्री की मांग है कि मुफ्त चावल बांटने की योजना सहित 39 सरकारी प्रस्तावों को उपराज्यपाल मंजूरी दें।

सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं DMK की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेदी गुरुवार की सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। राज निवास में एक सूत्र ने बताया कि वह 20 फरवरी को लौटेंगी और उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा के लिए उन्हें 21 फरवरी को बुलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक उनके प्रस्तावों को मंजूर नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर सभी 39 प्रस्तावों पर तत्काल मंजूरी संभव नहीं है तो उपराज्यपाल मुफ्त चावल बांटने की योजना और अनुदानों सहित कुछ अहम योजनाओं को अपनी मंजूरी दे सकती हैं।’

पीडब्ल्यूडी मंत्री ए. नमस्शिवायम ने बताया, ‘जब 39 मांगपत्रों पर उपराज्यपाल की मंजूरी की मांग को लेकर जन प्रतिनिधि प्रदर्शन कर रहे हों तो यह देखना वाकई में हास्यास्पद है कि बेदी चेन्नई के मार्ग से दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गईं। यह दिखाता है कि वह लोकप्रिय सरकार का सम्मान नहीं करतीं। यह उनके अंहकार का चरम है।’ हेलमेट नियम पर नारायणसामी ने कहा कि सरकार ने पुलिस को कहा है कि वह हेलमेट इस्तेमाल नहीं कर रहे दुपहिया वाहन चालकों से बेहद सख्ती से पेश नहीं आए क्योंकि लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य बनाने से पहले कम से कम एक महीना इसे लेकर जागरुकता फैलाने की जरूरत है।

हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह हेलमेट नियम के खिलाफ नहीं हैं क्योंकि इस नियम को लागू करने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था सभी पर लागू होती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement