Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. OBC आरक्षण: क्या क्रीमी लेयर में 15 लाख सालाना कमाई से ऊपर वाले लोग होंगे शामिल? सरकार ने दिया जवाब

OBC आरक्षण: क्या क्रीमी लेयर में 15 लाख सालाना कमाई से ऊपर वाले लोग होंगे शामिल? सरकार ने दिया जवाब

सरकार ने मंगलवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मध्य क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिये आय मानदंड में संशोधन का एक प्रस्ताव उसके पास विचाराधीन है। लोकसभा में एस जोतिमणि के प्रश्न के लिखित उत्तर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 20, 2021 16:56 IST
Proposal for revision of OBC creamy layer income criteria under consideration: Govt- India TV Hindi
Image Source : PTI सरकार ने कहा कि ओबीसी क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिये आय मानदंड में संशोधन का प्रस्ताव विचाराधीन है। 

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मध्य क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिये आय मानदंड में संशोधन का एक प्रस्ताव उसके पास विचाराधीन है। लोकसभा में एस जोतिमणि के प्रश्न के लिखित उत्तर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने यह जानकारी दी। सदस्य ने पूछा था कि क्या सरकार को क्रीमी लेयर मानदंड बढ़ाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है?

सदस्य ने पूछा था कि क्या सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) क्रीमी लेयर आय स्लैब को बढ़ाकर 15 लाख करने की योजना बना रही है? और, ओबीसी आरक्षण की संरचना के संबंध में रोहिणी आयोग के प्रस्ताव को ब्यौरा क्या है?

इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा, ‘‘अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मध्य क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिये आय मानदंड में संशोधन का एक प्रस्ताव विचाराधीन है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ओबीसी के उप वर्गीकरण के मुद्दे पर विचार के लिये न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी रोहिणी की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया है। आयोग ने अभी अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement