Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रधानमंत्री कार्यालय के PRO जगदीश ठक्कर के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय के PRO जगदीश ठक्कर के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) एवं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश ठक्कर का नई दिल्ली में सोमवार को निधन हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 10, 2018 11:49 IST
जगदीश ठक्कर के परिवार से मिल संवेदना व्यक्त करते पीएम मोदी | Twitter- India TV Hindi
जगदीश ठक्कर के परिवार से मिल संवेदना व्यक्त करते पीएम मोदी | Twitter

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) एवं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश ठक्कर का नई दिल्ली में सोमवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठक्कर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। ठक्कर ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसा बेहतरीन इंसान बताया, जो अपने काम से प्रेम करता था। मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘पीएमओ के पीआरओ जगदीश ठक्कर के निधन से बेहद दुखी हूं। जगदीश भाई वरिष्ठ पत्रकार थे और मुझे गुजरात तथा दिल्ली, दोनों जगह उनके साथ वर्षों तक काम करने का सुअवसर मिला। वह अपनी सादगी और मिलनसार व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे।’


प्रधानमंत्री ने कहा कि कई पत्रकार वर्षों तक जगदीश भाई के संपर्क में रहे होंगे। ठक्कर ने पूर्व में कई वर्षों तक गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। मोदी ने कहा, ‘हमने एक बेहतरीन शख्स को खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्रेम था और जिसे उन्होंने अत्यंत परिश्रम तथा लगन के साथ किया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

प्रधानमंत्री ने ठक्कर के परिवार से मिल अपनी संवेदना व्यक्त की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement