नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि नौरोज त्यौहार की शुभकामनाएं दी है इसके साथ ही इसके नाम को लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे सभी प्यारे कश्मीरी बहनों-भाइयों को नौरोज़ मुबारक। नया साल आपके लिए ख़ुशियों और अच्छी सेहत से भरपूर हो। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमारा कुनबा पं गंगाधर नेहरू के ज़माने से अपने इस त्योहार को नौरोज़ ही कहता चला आ रहा है, तुम्हारे कहने से नहीं बदलेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज ट्वीट कर विभिन्न त्यौहारों के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, यूगादी, विशु, नवरेह सहित अन्य त्योहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि ये पर्व भारत की विविधता और ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ की भावना को दर्शाते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगले कुछ दिनों तक देश भर में विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे। ये त्योहार भारत की विविधता और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं। मैं कामना करता हूं कि ये विशेष अवसर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएं और भाईचारे का विस्तार करें।’’
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर नवरात्रि और नव संवत्सर की भी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। जय माता दी।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।’’