Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रियंका गांधी को भोपाल, सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने की मांग

प्रियंका गांधी को भोपाल, सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने की मांग

इससे पहले कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल को पत्र लिखकर भेापाल संसदीय क्षेत्र से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी। 

Reported by: IANS
Published : January 23, 2019 7:03 IST
प्रियंका गांधी को भोपाल, सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने की मांग
प्रियंका गांधी को भोपाल, सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने की मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश की प्रमुख लोकसभा सीटों से दिग्गज लोगों को चुनाव लड़ाने की कांग्रेस की ओर से मांग उठ रही है। भोपाल से प्रियंका गांधी और इंदौर से फिल्म अभिनेता सलमान खान को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की गई है। राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लगा होर्डिग हर किसी का ध्यान खींच रहा है। 

यह होर्डिग कांग्रेस के नेताओं ने लगाया है। इस होर्डिग में प्रियंका गांधी को भोपाल से कांग्रेस की उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की गई है। होर्डिग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की भी तस्वीरें हैं। 

इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को इंदौर से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि सलमान को उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को फायदा होगा। 

इससे पहले कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल को पत्र लिखकर भेापाल संसदीय क्षेत्र से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement