Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदीगेट मामले में प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री चुप क्यों: दिग्विजय

मोदीगेट मामले में प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री चुप क्यों: दिग्विजय

नई दिल्ली: मोदीगेट मामले को लेकर सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली की चुप्पी पर सवाल

India TV News Desk
Updated : June 16, 2015 15:50 IST
मोदीगेट मुददे पर पीएम,...
मोदीगेट मुददे पर पीएम, वित्त मंत्री चुप क्यों: दिग्विजय

नई दिल्ली: मोदीगेट मामले को लेकर सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया। 

कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ भाजपा सांसद कीर्ति आजाद द्वारा अपने एक ट्विट में आस्तीन का सांप संबंधी टिप्पणी के संदर्भ का भी खुलासा करने की मांग की जो कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद को लेकर उठे विवाद के बीच की गई है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सरकार ललित मोदी को पहुंचाई गई मदद को यह कह कर उचित ठहरा रही है कि यह मानवीयता के आधार पर दी गई है। लेकिन साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से शासन से जुड़ा मुद्दा है जिसमें मंत्री जनता के प्रति जिम्मेदार होता है।

सिंह ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं, मैं वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं वे चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या ललित मोदी कर से बच रहे हैं। वह भारत क्यों नहीं आ रहे। उनके खिलाफ क्या कोई ब्ल्यू या रेड कार्नर नोटिस है। क्या वह फरार हैं। क्या वह भगोड़ा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका सुषमा के प्रति गहरा सम्मान है लेकिन जब मामला राष्ट्र का आता है तो एक मंत्री जो निर्णय करता है उसके लिए वह जनता के प्रति उत्तरदायी होता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement