Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मीरा कुमार आज बिहार पहुंचेंगी, जदयू ने दौरे पर तंज कसा

मीरा कुमार आज बिहार पहुंचेंगी, जदयू ने दौरे पर तंज कसा

मीरा कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले में अपने पैतृक गांव चांदवा पहुंचेंगी। इस दौरान वे राजद-कांग्रेस की संयुक्त बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना है।

IANS
Published on: July 06, 2017 13:43 IST
Meira-Kumar- India TV Hindi
Meira-Kumar

पटना: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार शाम को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी। वह इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगी। मीरा कुमार के बिहार दौरे को लेकर जनता दल (युनाइटेड) ने तंज कसते हुए कहा है कि 'बिहार की बेटी' को बिहार आने में ही इतनी देर क्यों हो गई? ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

मीरा कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले में अपने पैतृक गांव चांदवा पहुंचेंगी। इस दौरान वे राजद-कांग्रेस की संयुक्त बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, "मीरा कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी मिलेंगी, जिन्होंने मीरा को विपक्ष का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्हें 'बिहार की बेटी' कहा था।"

इधर, मीरा कुमार के बिहार प्रवास के कार्यकम पर जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "अगर मीरा 'बिहार की बेटी' हैं तो उन्हें पहले आना चाहिए था, इतने दिन बाद आ रही हैं।"

मीरा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुलाकात तो तब होगी, जब वे इसके लिए समय लेंगीं।

इस पर कांग्रेस के दिलीप चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, "मीरा कुमार बिहार की बेटी है, इसके लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। जहां तक बिहार पहले नहीं आने की बात है, यह कोई मुद्दा नहीं है। घर में तो लोग कभी भी आते हैं।"

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जदयू), राजद और कांग्रेस महागठबंधन सरकार राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बंटी हुई है।

राजद और कांग्रेस जहां मीरा कुमार के समर्थन में है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रति समर्थन जताया है।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम

अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement