Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE: देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

LIVE: देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोविंद प्रणव मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से संसद तक की यात्रा बग्गी से करेंगे। इस दौरान मुख्रजी बाईं तरफ और कोविंद दाईं तरफ बैठेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय वे दोनों अपने पोजिशन बदल लेंगे और एक-दूसरे की जगह पर आ

Written by: India TV News Desk
Updated on: July 25, 2017 12:35 IST
Kovind- India TV Hindi
Kovind

नई दिल्ली: नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश के 14वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कोविंद का शपथग्रहण समारोह दोपहर 12:15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्‍यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, तमाम सांसद और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केन्द्रीय हॉल में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य व्यक्तियों के साथ सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोविंद प्रणव मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से संसद तक की यात्रा बग्गी से करेंगे। इस दौरान मुख्रजी बाईं तरफ और कोविंद दाईं तरफ बैठेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय वे दोनों अपने पोजिशन बदल लेंगे और एक-दूसरे की जगह पर आ जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश के समक्ष नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

LIVE Updates:

-रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली

-रामनाथ कोविंद और प्रणव मुखर्जी संसद भवन पहुंचे
-चीफ जस्टिस संसद भवन पहुंचे, थोड़ी देर में कोविंद को दिलाएंगे शपथ
-शपथ लेने के लिए संसद के लिए रवाना हुए रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी साथ में मौजूद
-शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन की लाइब्रेरी में प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की
-राजघाट पहुंचे रामनाथ कोविंद, शपथ ग्रहण के पहले बापू को दी श्रद्धांजलि
-राजघाट के लिए निकले रामनाथ कोविंद। महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि।

राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम इस प्रकार है:

सुबह 10:30 बजे: नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

सुबह 11:15 बजे: कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे, दरबार हॉल में कार्यक्रम होगा।

सुबह 11:45 बजे: रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फ़ॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचेंगे। साथ में प्रेसिडेंट बॉडी गार्ड होंगे।

दोपहर 12:00 बजे: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा।

दोपहर 12:05 बजे: संसद भवन के सेंट्रल हॉल कोविंद और प्रणब मुखर्जी अगल-बगल कुर्सी पर बैठेंगे।

दोपहर 12:15 बजे: शपथ ग्रहण समारोह होगी।

दोपहर 12:30 बजे: शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा।

दोपहर 01:00 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे। प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा।  

दोपहर 2:15 बजे: रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, जहां जाते वक्त कार में दोनों की बैठने की दोनों की पोजीशन बदल जाएगी। फिर वहां से कोविंद राष्ट्रपति भवन लौटेंगे।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement