Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भाजपा नेता ने कसा तंज, कहा- कहीं रिजर्व बैंक को इतिहास न बना दें शक्तिकांत दास

भाजपा नेता ने कसा तंज, कहा- कहीं रिजर्व बैंक को इतिहास न बना दें शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद बनाए गए नए गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम पर भाजपा नेता ने ही सवाल उठा दिए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 13, 2018 13:39 IST
Gujarat BJP leader Jay Narayan Vyas mocks RBI Governor over his educational qualification | Twitter
Gujarat BJP leader Jay Narayan Vyas mocks RBI Governor over his educational qualification | Twitter

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद बनाए गए नए गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम पर भाजपा नेता ने ही सवाल उठा दिए हैं। गुजरात के पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता जय नारायण व्यास ने शक्तिकांत दास की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र करते हुए उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दास से सहानुभूति है, क्योंकि उनके पास इतिहास की डिग्री है और उन्हें अब इस रिटायरमेंट की उम्र में कड़ी मेहनत करनी होगी।

व्यास ने सरकार के फैसले पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक को भी इतिहास ना बना दें।’ व्यास ने शक्तिकांत दास की क्षमता को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का प्रबंधन करने के लिए आपको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का उचित ज्ञान होना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं आईएएस ऑफिसर दास का सम्मान करता हूं, लेकिन सवाल यह है कि वे ढेर सारी चीजों से थोड़ा-बहुत अवगत होते हैं, पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच उनकी स्वीकृति वैसी नहीं होती जैसी पहले के गवर्नरों की रही है।’


आपको बता दें कि शक्तिकांत दास की भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद पर हुई नियुक्ति को लेकर मोदी सरकार को अपनी ही पार्टी के कई अन्य नेताओं के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा देश के कई बुद्धिजीवी भी दास को रिजर्व बैंक की कमान देने पर हतप्रभ हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement