Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रवीण तोगड़िया ने उपवास तोड़ते ही PM मोदी पर बोला हमला, किया यह बड़ा ऐलान!

प्रवीण तोगड़िया ने उपवास तोड़ते ही PM मोदी पर बोला हमला, किया यह बड़ा ऐलान!

तोगड़िया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर 3 दिन से ‘अनिश्चितकालीन उपवास’ पर थे...

Reported by: Bhasha
Updated on: April 19, 2018 18:56 IST
Pravin Togadia breaks his indefinite fast, slams PM Narendra Modi | PTI- India TV Hindi
Pravin Togadia breaks his indefinite fast, slams PM Narendra Modi | PTI

अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपना उपवास गुरुवार को खत्म कर दिया। तोगड़िया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर 3 दिन से ‘अनिश्चितकालीन उपवास’ पर थे। अपना उपवास खत्म करने के तुरंत बाद ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा की। तोगड़िया ने उपवास तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वादे पूरे करने में नाकाम रहे। पूर्व वीएचपी नेता ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ‘हिंदुत्ववादी राजनीति’ के पुनरुद्धार के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अपना उपवास खत्म कर रहे हैं।

सर्जन से तेजतर्रार नेता बने तोगड़िया ने धर्म गुरुओं से फलों का जूस पीकर अपना उपवास तोड़ा। अखिलेश्वर दास महाराज के नेतृत्व में धार्मिक नेताओं ने उनसे उपवास खत्म करने का अनुरोध किया था। पिछले हफ्ते अपने नामित उम्मीदवार के संगठन चुनावों में हारने के बाद तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद छोड़ दी थी। राम मंदिर के निर्माण, अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने, कश्मीर में हिंदुओं को फिर से बसाने और संविधान की धारा 370 को रद्द किये जाने की मांगों को लेकर उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया था।

तोगड़िया ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भी अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही बुरे साबित हुए और अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि वह 100 करोड़ हिंदुओं के मुद्दों और हिंदुत्ववादी राजनीति को फिर से जिंदा करने के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करेंगे क्योंकि भाजपा सरकार देश के सामने आ रही समस्याओं को हल करने में विफल रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement