Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोले- जब तक कोरोना खत्म न हो, इन तीनों को quarantine में डालना चाहिए

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोले- जब तक कोरोना खत्म न हो, इन तीनों को quarantine में डालना चाहिए

भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने। प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गांधी परिवार के लोगों को quarantine कर देना चाहिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 25, 2020 17:12 IST
Parvesh
Image Source : TWITTER/ANI भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव नजर आ रही है और सरकार पर लगातार हमले बोल रही है। कांग्रेस के इन हमलों का जवाब दिया भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने। प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गांधी परिवार के लोगों को quarantine कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "जबसे लॉकडाउन हुआ है, तब से सभी नागरिक जैसा पीएम कह रहे हैं, वैसा कर रहे हैं, उनका साथ दे रहे हैं, सभी तपस्या कर रहे हैं, दो महीने से अपने घरों में बैठे हुए हैं। सबके धंधे बंद हो रहे हैं, व्यापार में नुकसान हो रहा है क्योंकि यह एक आपातकालीन स्थिति है। मगर ऐसे में एक परिवार, जिन्होंने 50 साल इस देश पर राज किया। उसके सदस्य बार-बार आकर पैनिक जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए मैंने कहा कि जबतक सारा कोरोना वायरस खत्म न हो जाए, इस तीनों को quarantine में डाल देना चाहिए। लोगों के अंदर पैनिक फैलाना कोई अच्छी बात नहीं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement