Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. JDU नेता प्रशांत किशोर ने शहीद को श्रद्धांजलि न देने के मामले में मांगी माफी

JDU नेता प्रशांत किशोर ने शहीद को श्रद्धांजलि न देने के मामले में मांगी माफी

पटना एयरपोर्ट पर रविवार को जब शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा तो NDA का कोई भी नेता या बिहार सरकार का कोई मंत्री मौजूद नहीं था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 04, 2019 13:42 IST
Bihar: Prashant Kishor says sorry to father of CRPF martyr after leaders fail to pay homage
Bihar: Prashant Kishor says sorry to father of CRPF martyr after leaders fail to pay homage

पटना: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शहीद जवान पिंटू सिंह को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि न देने पर लोगों में काफी नाराजगी है। वहीं, शहीद जवान के पिता ने भी इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया था। परिजनों के गुस्से और लोगों द्वारा व्यक्त किए गए आक्रोश को देखने के बाद जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शहीद के पिता से माफी मांगी है। 

किशोर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘हम उन सभी लोगों की ओर से माफी मांगते हैं जिन्हें दुख की इस घड़ी में आपके साथ होना चाहिए था।’ बेगुसराय जिले के रहने वाले पिंटू सिंह शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे। पटना एयरपोर्ट पर रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो NDA का कोई भी नेता या बिहार सरकार का कोई मंत्री मौजूद नहीं था। 

सरकार की इस बेरुखी से नाराज शहीद जवान के पिता चक्रधर सिंह ने कहा, ‘मंत्रियों को बस सत्ता में बने रहने की चिंता है। यह दर्शाता है कि उन्हें सैनिकों की कितनी चिंता है।’ उन्होंने कहा, 'NDA के नेता संकल्प रैली (प्रधानमंत्री की रैली) को लेकर अधिक चिंतित थे। उन्होंने एक बहादुर सैनिक को श्रद्धांजलि देने की उपेक्षा की है जो देश के लिए शहीद हो गया।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement