हैदराबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी हनुमंथ राव ने आज कहा कि ‘‘धर्मनिरपेक्षता के हित में’’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने के अपने फैसले को वापस ले लेना चाहिए। एआईसीसी सचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य राव ने कहा कि मुखर्जी को आरएसएस की बैठक में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि वह एक ‘‘ सांप्रदायिक ’’ संगठन है।
राव ने कहा, ‘‘मैं उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि वह अपना फैसला वापस ले लें।’’ उन्होंने कहा कि मुखर्जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनका सम्मान करते हैं।
राव ने कहा, ‘‘उनकी (RSS) विचारधारा हिन्दुत्व है। वे धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं। वे हिन्दू देश चाहते हैं। वह (मुखर्जी) कैसे जा सकते हैं? इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हर कोई हैं... इसलिए मेरा अनुरोध है कि उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए तथा उन्हें नहीं जाना चाहिए।’’
राव ने कहा कि वह इस संबंध में मुखर्जी को पत्र लिखेंगे।