Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रणब मुखर्जी को RSS कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला वापस लेना चाहिए: कांग्रेस नेता

प्रणब मुखर्जी को RSS कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला वापस लेना चाहिए: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रणब मुखर्जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनका सम्मान करते हैं...

Reported by: Bhasha
Published : May 30, 2018 18:48 IST
pranab mukherjee
pranab mukherjee

हैदराबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी हनुमंथ राव ने आज कहा कि ‘‘धर्मनिरपेक्षता के हित में’’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने के अपने फैसले को वापस ले लेना चाहिए। एआईसीसी सचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य राव ने कहा कि मुखर्जी को आरएसएस की बैठक में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि वह एक ‘‘ सांप्रदायिक ’’ संगठन है।

राव ने कहा, ‘‘मैं उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि वह अपना फैसला वापस ले लें।’’ उन्होंने कहा कि मुखर्जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनका सम्मान करते हैं।

राव ने कहा, ‘‘उनकी (RSS) विचारधारा हिन्दुत्व है। वे धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं। वे हिन्दू देश चाहते हैं। वह (मुखर्जी) कैसे जा सकते हैं? इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हर कोई हैं... इसलिए मेरा अनुरोध है कि उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए तथा उन्हें नहीं जाना चाहिए।’’

राव ने कहा कि वह इस संबंध में मुखर्जी को पत्र लिखेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail