Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लगता है कांग्रेस के नेता चीन के प्रवक्ता हैं: प्रह्लाद जोशी

लगता है कांग्रेस के नेता चीन के प्रवक्ता हैं: प्रह्लाद जोशी

उन्होंने ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ द्वारा चीनी दूतावास से कथित तौर पर अनुदान लेने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस पर और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ करार पर कांग्रेस के नेताओं की ‘चुप्पी’ हैरान करने वाली है।

Written by: Bhasha
Published on: June 26, 2020 22:05 IST
China- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. वरिष्ठ भाजपा नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्षी पार्टी के नेता ‘चीन के प्रवक्ता बन गए हैं क्योंकि वे उससे सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करते।’

उन्होंने ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ द्वारा चीनी दूतावास से कथित तौर पर अनुदान लेने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस पर और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ करार पर कांग्रेस के नेताओं की ‘चुप्पी’ हैरान करने वाली है। जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेता चीन के प्रवक्ता बन गए हैं। वे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बातें करते हैं और कभी चीन से सवाल करने की हिम्मत नहीं करते हैं।’’

चीन के साथ गतिरोध को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच सत्तारूढ़ पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि संपग्र सरकार के समय ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ को चीनी दूतवास से अनुदान मिला था और इस संस्था ने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते की पैरवी की थी। कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसे आरोप लगा रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement