जबलपुर (मध्य प्रदेश): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आदतन अपराधी है। प्रज्ञा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी है और फिलहाल जमानत पर है। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है।
बघेल ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘जहां तक प्रज्ञा ठाकुर जी की बात है, हमारे छत्तीसगढ़ से भी उनके संबंध रहे हैं। बिलाईगढ़ में उनके जीजा जी वेयरहाउस में नौकरी करते थे और वर्ष 2001 की घटना है। वो (प्रज्ञा) हमेशा चाकू लेकर चलती थी और शैलेंद्र देवांगन नाम के नौजवान के सीने में चाकू घोपा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनेक और मारपीट की घटना होती रही हैं और शुरू से ही आदतन अपराधी की तरह उनका (प्रज्ञा) व्यवहार रहा है।’’ बघेल ने कहा, ‘‘एक साध्वी की तरह व्यवहार उनका दिखाई देता नहीं।’’
उनसे पूछा गया था कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से उतार कर क्या भाजपा ‘हिन्दुत्व’ को चुनावी मुद्दा बना रही है। वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने मुख्यमंत्री बघेल पर चुनावी लाभ लेने के लिए गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बघेल जी मुख्यमंत्री हैं। उन्हें होश-हवास में बात करनी चाहिए और बिना सबूतों के साध्वी जी के खिलाफ ऐसा निराधार बयान नहीं देना चाहिए था।’’
बाजपेई ने कहा, ‘‘साध्वी जी के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर वह (बघेल) तुरंत माफी मांगें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।’’