नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को लेकर पार्टी नेताओं में आपसी तनातनी अब सतह पर आ गयी है। पार्टी में विास की विसनीयता पर उठते सवालों के बीच उन्हें भाजपा का मित्र बताये जाने वाले पोस्टर आज आप मुख्यालय के बाहर लगाये जाने के बाद पार्टी में टकराव का संकट गहरा गया है।
अब तक सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी के नेताओं के हमले झेल रहे विश्वास ने उनके खिलाफ शुरू हुए पोस्टर वार को आप में पनप रही दरबारी संस्कृति का परिणाम बताया। आप कार्यालय के बाहर आज चस्पा किये गये पोस्टर में विश्वास को भाजपा का मित्र और गद्दार तक कहा गया है।
आप के किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे विश्वास ने पार्टी कार्यकर्ताओ से आप के मूल सिद्धांतों से जुड़े रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हम आप में इस तरह की साजिशों और पार्टी में पांच छह लोगों द्वारा फैलायी जा रही दरबारी संस्कृति में खुद को फंसाने के लिये नहीं आये हैं। हम एक मकसद को लेकर इस पार्टी में आये हैं जिसे पूरा करने के लिये रामलीला मैदान में आप का जन्म हुआ था।
इस दौरान पार्टी नेता दिलीप पांडे ने पोस्टर चस्पा करने को आप में दरार पैदा करने की साजिश बताते हुये इस मामले में उनका नाम घसीटे जाने का आरोप करते हुये पुलिस में भी शिकायत दर्ज करायी है। पांडे ने ट्वीट किया कि किसी षड्यंत्रकारी ने मेरे नाम का दुरुपयोग करके पार्टी में मतभेद पैदा करने की घटिया कोशिश की। पार्टी ने इस मामले में शिक़ायत दर्ज कराई। षड्यंत्रकारी सारे सबूतों के साथ जल्द ही बेनक़ाब होगा।
इस बीच सम्मेलन में विश्वास की मौजूदगी के दौरान पार्टी के अन्य नेताओं में असहज भाव आसानी से देखे जा सकते थे। नगर निगम चुनाव के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और विश्वास के बीच कुछ मुद्दों पर मतभिन्नता उभरने के बाद आप नेताओं में टकराव लगातार बढ़ रहा है।
टकराव को टालने के लिये आप की राजस्थान इकाई के प्रभारी बनाये गये विश्वास सम्मेलन में किसान प्रतिनिधियों को संबोधित कर केजरीवाल के आने से पहले ही चले गये। इस बीच विश्वास ने ट्वीट कर राजस्थान चुनाव में पार्टी के वॉलेंटियर के तौर पर काम करने के इच्छुक युवाओं से रविवार को दिल्ली स्थित आप कार्यालय में मिलने के लिये बुलाया है। इसके लिये उन्होंने ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से कल पार्टी कार्यालय में एकजुट होने को कहा।