पणजी/मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया। पर्रिकर हल्के अग्नाशयशोथ के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। PM मोदी ने अपने मुंबई दौरे के दौरान समय निकाल कर पर्रिकर से मुलाकात की, और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। पर्रिकर इसके पहले मोदी मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री थे। उन्हें को 15 फरवरी को मुंबई के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले मुंबई लीलावती अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि पर्रिकर पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है। अस्पताल ने यह बयान मीडिया में पर्रिकर के स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ अफवाहों के बाद जारी किया। अस्पताल ने रविवार शाम एक बयान में कहा, ‘हमारे ध्यान में आया है कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया में भ्रामक और गुमराह करने वाली खबरें आ रही है।’ अस्पताल के उपाध्यक्ष अजयकुमार पांडे ने बयान में कहा, ‘हम फिर से कह रहे कि गोवा के मुख्यमंत्री का उपचार हो रहा है और इलाज का उनपर अच्छा असर हो रहा है।’
आपको बता दें कि पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य के कारण गोवा में सोमवार से शुरु हो रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र को घटा कर 21 फरवरी तक कर दिया गया है। इससे पहले पणजी में उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे जो 19 फरवरी से शुरु होने वाला है। अब गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा है कि CM पर्रिकर इलाज जारी रहने की वजह से राज्य के बजट सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी है।