नई दिल्ली: केरल इस समय बीते 100 साल के इतिहास में सबसे बड़े बाढ़ संकट का सामना कर रहा है। भारी बारिश और बाढ़ ने वहां 167 लोगों की जिंदगियां लील ली हैं जबकि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। अब तक इस बारिश और बाढ़ ने लगभग 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ की इस विभिषिका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार शाम को केरल के दौरे पर जाएंगे।
सीएम पिनाराई विजयन से पीएम मोदी ने की बात
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि केरल में बाढ़ की वजह से बने दुर्भाग्यपूर्ण हालात का जायजा लेने के लिए वह आज शाम तक केरल पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की सुबह केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की। मोदी ने कहा, ‘हमने राज्यभर में बने बाढ़ के हालात पर चर्चा की और बचाव अभियान का जायजा लिया।’ प्रधानमंत्री बीते दो दिनों से विजयन के संपर्क में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
13 जिलों में रेड अलर्ट जारी
इस बाढ़ से हुए विनाश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के 14 में से 13 जिलों में फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार पूरी ताकत से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है लेकिन तमाम उपाय अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। राहत और बचाव अभियान में सेना, वायुसेना, नौसेना, तटरक्षक और एनडीआरएफ की 52 टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा एनजीओ भी अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं।