Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा के भाषण में PM मोदी ने आपातकाल का किया जिक्र, कहा- 25 जून की रात में देश की आत्मा को कुचला गया

लोकसभा के भाषण में PM मोदी ने आपातकाल का किया जिक्र, कहा- 25 जून की रात में देश की आत्मा को कुचला गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से थोड़ी देर पहले ही इस बारे में जानकारी दी गई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 25, 2019 18:31 IST
PM Narendra Modi
Image Source : PTI PM Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से थोड़ी देर पहले ही इस बारे में जानकारी दी गई थी। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को शुरू हुई धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी जारी रही। इससे पहले सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री पर बेहद विवादित टिप्पणी की थी। आज सबकी नजर इस बात पर भी होगी कि प्रधानमंत्री अधीर की टिप्पणियों पर क्या रुख अपनाते हैं।

 

Latest India News

PM Modi motion of thanks in Lok Sabha live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:17 PM (IST)

    हमें इसलिए कोसा जा रहा है कि हमने फलाने को जेल में क्यों नहीं डाला। ये इमरजेंसी नहीं है कि किसी को भी जेल में डाल दिया जाए, ये लोकतंत्र है। ये काम न्यायपालिका है। हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो वो इंजॉय करे। हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:14 PM (IST)

    हमारे देश में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। लेकिन हमने ही अपने देश के विषय में एक हीन भाव पैदा कर दी थी और उसी कारण विश्व के लोगों को हिंदुस्तान की तरफ आकर्षित करने में हम कम पड़ गए। स्वच्छता अभियान ने अब पर्यटन को बल दिया है, जिससे भारत में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:04 PM (IST)

    मेक इन इंडिया का मजाक उड़कार कुछ लोगों को भले ही रात को अच्छी नींद आ जाए लेकिन इससे देश का भला तो नहीं हो पाएगा। मेक इन इंडिया का आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। हमारा सपना नया भारत बनाना है जिसके लिए मेक इन इंडिया जरूरी है: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:03 PM (IST)

    हमने इस बार जल शक्ति मंत्रालय बनाया है। जल संकट को हमने गंभीरता से लेना होगा। जल संचय पर हमने पूरा ध्यान देना होगा। पानी बचाना है, ये काम करके हम सामान्य मानवी की जिंदगी को बचा सकते हैं। पानी का संकट दूर करके हम गरीबों और माताओं को बड़ी सहुलियत दे सकते हैं: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:02 PM (IST)

    पानी की तकलीफ राजस्थान और गुजरात के लोग ज्यादा जानते हैं और इसी वजह से हमने जल शक्ति मंत्रालय बनाया है। जल संचय पर हमें बल देना पड़ेगा न हीं तो जल संकट बढ़ता चला जाएगा: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:59 PM (IST)

    सरदार सरोवर बांध सरदार पटेल का सपना था। लेकिन इस डैम पर काम में देरी होती रही। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे इस परियोजना के लिए उपवास तक करना पड़ा था।
    NDA के सत्ता में आने के बाद इसके काम की गति में वृद्धि हुई और आज इससे लोगों को लाभ हो रहा है: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:55 PM (IST)

    हिंदुस्तान में पानी के संबंध में जितने भी initiative लिए गए थे, वो सारे काम बाबा साहब अंबेडकर ने किए थे। लेकिन जैसा मैंने पहले कहा शायद एक ऊंचाई पर जाने के बाद लोगों को दिखता नहीं है: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:52 PM (IST)

    मुझे कभी लगता है कि अगर 125 करोड़ देशवासियों के सपनों को अगर मुझे जीना है, तो मुझे छोटा सोचने का हक़ भी नहीं है, और इसलिए जब हौंसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तो देखना फिजूल है कद आसमान का: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:51 PM (IST)

    आज 25 जून को हम लोकतंत्र के लिए प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा। जो-जो भी इस पाप के भागीदार थे, ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है। इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:46 PM (IST)

    2019 का जनादेश पूरी तरह कसौटी पर कसने के बाद, हर तराजू पर तौलने के बाद, पल पल को जनता ने जांचा और परखा है और उसके आधार पर समझा है और तब जाकर फिर से हमें चुना है: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:45 PM (IST)

    चर्चा के प्रारम्भ में पहली बार सदन में आए डॉ प्रताप सारंगी जी और आदिवासी समाज से आयी हमारी बहन हिना गावित जी ने जिस प्रकार से विषय को प्रस्तुत किया और जिस बारीकी से बातों को रखा, तो मैं समझता हूं कि मैं कुछ भी न बोलूं तो भी चलेगा: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:45 PM (IST)

    मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि 70 साल से चली आ रही बीमारियों को दूर करने के लिए हमने सही दिशा पकड़ी और काफी कठिनाइयों के बाद भी उसी दिशा में चलते रहे। हम उस मकसद पर चलते रहे और ये देश दूध का दूध पानी का पानी कर सकता है ये सबने देखा: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:43 PM (IST)

    मैं चुनौती देता हूं कि 2004 से 2014 तक शासन में बैठे हुए लोगों ने कभी अटल जी की सरकार की तारीफ की हो। उनकी छोड़ों नरसिम्हा राव जी की सरकार की तारीफ की हो। इस सदन में बैठे हुए इन लोगों ने तो एक बार भी मनमोहन सिंह जी की सरकार का जिक्र तक नहीं किया, अगर किया हो तो बताएं: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:43 PM (IST)

    आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो। आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गया है। आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ गए हैं। आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आपको जमीन के लोग तुच्छ लगने लगे हैं। आपका और भी ऊंचा होना मेरे लिए संतोष और आनंद की बात है: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:41 PM (IST)

    देश ने आपातकाल के बाद लोकतंत्र के लिए वोट दिया था, उस समय देश के महापुरुषों को जेल में डाल दिया गया था: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:39 PM (IST)

    25 जून को देश की मीडिया को दबोच लिया गया था, आपातकाल का दाग मिटने वाला नहीं: लोकसभा से पीेेएम मोदी

  • 5:38 PM (IST)

    लोकसभा में पीएम मोदी ने आपातकाल का किया जिक्र, 25 जून की रात में देश की आत्मा को कुचल दिया गया।

  • 5:35 PM (IST)

    आप इतने ऊंचे चल गए हैं कि आपको जमीन नहीं दिख रही हैं, देश के विकास में सभी सरकारों का योगदान: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:34 PM (IST)

    हमारा सपना ऊंचा होना नहीं, जड़ों से जुड़े रहाना हैं, कांग्रेस ने कभी अटल सरकार की तारिफ नही की: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:31 PM (IST)

    लोकसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- आप इतने ऊंचे चले गए कि जमीन से उखड़ गए हैं

  • 5:28 PM (IST)

    सिस्टम बदलने में बहुत मेहनत लगेगी, गरीबों का कल्याण, उत्थान होना चाहिए: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:21 PM (IST)

    जनता ने हमें देश की सेवा करने के लिए दौबारा बिठाया, मैं कौन हारा कौन जीता से आगे सोचता हूं: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:20 PM (IST)

    हम पहले से ज्यादा शक्ति के बाद वापस आए है, हमारी नीतियों का जनता ने अनुमोदन किया: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:18 PM (IST)

    जनता ने हमें परखने के बाद जनादेश दिया, हमारे देश का मतदात बहुत जागरुक: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:16 PM (IST)

    देश ने हमें एक मजबूत जनादेश दिया है, हमें दौबारा ज्यादा शक्ति देकर लाए: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:15 PM (IST)

    चर्चा में करीब 7 आदरणीय सांसदों ने हिस्सा लिया, पहली बार आए सांसदों ने चर्चा को सार्थक बनाने का प्रयास किया, अनुभवियों ने अपने-अपने तरीके से चर्चा को आगे बढ़ाया: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:13 PM (IST)

    महापुरुषों के सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी, महापुरुषों ने सुरक्षित राष्ट्र का सपना देखा: लोकसभा में पीएम मोदी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement