Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Covid: पीएम आज करेंगे 'मन की बात', राहुल गांधी बोले- महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!

Covid: पीएम आज करेंगे 'मन की बात', राहुल गांधी बोले- महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से कुछ मिनट पहले राहुल गांधी ने उनपर ट्वीट कर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 30, 2021 10:21 IST
PM Narendra Modi Mann ki baat rahul gandhi tweet attacks Covid: पीएम आज करेंगे 'मन की बात', राहुल गा- India TV Hindi
Image Source : PTI Covid: पीएम आज करेंगे 'मन की बात', राहुल गांधी बोले- महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का ये कार्यक्रम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच हो रहा है। एक महीने पहले जब उन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया था, तब कोरोना की दूसरी लहर रफ्तार भर रही थी लेकिन अब कोरोना की ये लहर धीमी होती दिखाई दे रही है। आज कोरोना संक्रमण के 1.65 लाख नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम आज के कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन पर चर्चा कर सकते हैं।

हालांकि दूसरी तरह पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से कुछ मिनट पहले राहुल गांधी ने उनपर ट्वीट कर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!"

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘झूठी छवि’ के लिए उनकी सरकार के किसी विभाग के मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर है।’’ 

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि टीकाकरण की जो गति अभी चल रही है वह यदि इसी प्रकार चलती रही तो उसके पूरा होने में तीन साल लग जाएंगे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री की ‘नौटंकी’ के कारण कोरोना की दूसरी लहर आई।

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में राहुल गांधी, सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के लिए ‘‘नौटंकी’’ शब्द का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘यह देश और देश की जनता का अपमान है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement