नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर के 25 लाख चौकीदारों से बात की। चौकीदारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आप सभी का दायित्व है कि ड्यूटी ही त्यौहार बन जाती है, आपकी वजह से सामाज सुरक्षित महसूस करता है जहां आप ड्यूटी देते हैं वहां रहने वाले भले ही आपका नाम नहीं जानते हों लेकिन फिर भी आप रक्षा के दायित्व को निभाते हैं।'' बता दें कि मोदी की ये चुनावी चर्चा उस मुहिम के तहत हो रही है जिसमें बीजेपी ने मिशन 2019 के लिए 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू किया है। दरअसल, बीजेपी का ये प्रचार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस नारे का जवाब है जिसमें राहुल अपनी हर रैली में राफेल के बहाने मोदी पर करप्शन का आरोप लगाते हैं और लोगों से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाते हैं।
चौकीदारों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा:
- हमें बहुत आगे बढ़ना है। अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, उन्हें डॉक्टर बनाना है, इंजिनियर बनाना है, सेना का जवान बनाना है, देश का प्रधानमंत्री भी बनाना है। लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना हैः पीएम मोदी
- आज मेरे लिए आपके शब्द स्वर्णिम सौगात हैं, मैं इसको कभी नहीं भूल सकता। मैं तो मानता हूं कि देश की भलाई के लिए जो भी काम करते हैं वे सारे चौकीदार हैं, एक शिक्षक बच्चे के भविष्य को संवारता है वो सबसे बड़ा चौकीदार है, डॉक्टर, सैनिक भी सबसे बड़े चौकीदार हैं। आप भी समाज की चौकीदारी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को भी चौकिदारी का जिम्मा सौंपा है। आज जब मुझे देशभर के चौकिदारों से संवाद का अवसर मिला है तो मैं आपको बनाना चाहता हूं कि सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं।
- ओडिशा से संतोष कुमार के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- आपकी बातें सुनकर मुझे बहुत संतोष हुआ, आपने पूरे देश की भावनाओं को मेरे साथ शेयर किया है, पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है, लेकिन देश की विपक्षी पार्टियों का रुख को देखकर देश दुखी है, टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग यह हजम ही नहीं कर पा रहे कि देश की सेना ने किस तरह से पाकिस्तान में जाकर बम गिरा दिए। बम गिरे पाकिस्तान में और चीख रहे हैं हिंदुस्तान में, ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है, यह देश के लिए अजूबा है कि वार पाकिस्तान में हो और बीमार कोई हिंदूस्तान में हो। देश ऐसे सेना से हलकट सवाल पूछने वालों को नहीं भूलेगा।
- कुछ लोगों की मंशा भले ही गलत हो लेकिन आज चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय बन गया है, आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है और कह रहा है 'मैं भी चौकीदार': पीएम मोदी
- महिला चौकिदार रेनु का सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- देश में चौकीदार का काम करने वाले चाहे सेना, पुलिस या आप जैसे मेहनत करने वाले लोग हैं, मैं उन सबसे माफी मांगता हूं क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ से बिना कुछ सोचे समझे चौकीदार को चोर कहना शुरू कर दिया। उन्होंने अगर मेरा नाम लेकर आरोप लगाया होता तो आपके ऊपर शायद इस तरह का आरोप नहीं लगता।
- दुनिया भर में अधिकतम भाषाओं ने 'चौकीदार' शब्द को समझा है, ऐसा लगता है जैसे उन सभी ने इसे अपनी शब्दावली में स्वीकार कर लिया है, चौकीदारों के साथ होली मना कर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं: पीएम मोदी
- सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, चौकीदार हमेशा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुटे रहते हैं। आप का दायित्व ही ऐसा है कि ड्यूटी ही आपका त्योहार बन जाता है: पीएम मोदी
- हमें अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार बनाए रखना है, हिंदुस्तान के अंदर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए: पीएम मोदी
- आज पूरे देश में चौकीदारों की चर्चा है: पीएम मोदी