Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM Modi in Uttar Pradesh: 'देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम'

PM Modi in Uttar Pradesh: 'देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2019 15:54 IST
PM Narendra Modi unveils slew of projects in UP- India TV Hindi
PM Narendra Modi unveils slew of projects in UP

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। 2014 में सांसद बनने के बाद ये उनका काशी में 19वां दौरा था। अपने इस दौरे में पीएम काशी में रोड शो के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात भी दिया। आज प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भूमि पूजने करने के बाद प्रधानमंत्री कानपुर पहुंचे जहां उन्होनें बटन दबा कर आगरा मेट्रो की परियोजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लखनऊ मेट्रो के उत्तर दक्षिण कॉरीडोर पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किलोमीटर लंबे ट्रेक पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई और जनसभा को संबोधित किया। 

Related Stories

कानपुर में पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

- देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है। लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

- सीमापार आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के बीच, आतंकी बहुत बौखलाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि जम्मू में फिर आतंकी हमला हुआ है। जिस प्रकार हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, वो और बौखलाएंगे। हमें सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की जरूरत है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

- आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है। आतंकवाद पर वो रंगे हाथों पकड़ा गया है। ऐसे समय में हमारे ही लोगों के बयान पाकिस्तान को मदद कर रहे हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- गंगा मैय्या के किनारे बसे कानपुर की धरती को मैं नमन करता हूं। कानपुर ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत तक अनेक वीरों और वीरांगनाओं को गढ़ा है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

- कुछ लोग सेना को बदनाम करने का काम जान बूझकर कर रहे हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए, जिस प्रकार की बयानबाजी और भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, इससे देश के दुश्मनों को बल मिल रहा है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- हमारी सेना के पराक्रम से आप लोग खुश है, आप में ये जोश है, उत्साह है और विश्वास है। लेकिन बहुत दुःखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन रात प्रयास किया जा रहा है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी और वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के जीवन को कानपुर ने ही दिशा दी है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- कानपुर के सामान्य जीवन, कारोबार, उद्यम को शक्ति देने के लिए आज मुझे आपके बीच आने का मौका मिला है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- कानपुर के लोगों ने अपनी श्रमशीलता से इस शहर को देश का अहम औद्योगिक नगर बनाया है। आप सभी को भली-भांति पता है कि पहले उत्तर प्रदेश में बिजली की क्या स्थिति थी। अब योगी जी की सरकार ने जिस तरह बिजली पर काम किया है, उसने यहां के लोगों और उद्यमियों को पुरानी परेशानियों से मुक्ति दिलाई है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- इससे जो बिजली बनेगी वो आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- आज से यहां लगभग 6 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से पनकी विद्युत परियोजना के विस्तारीकरण का कार्य शुरु हो जाएगा। जिस काम का हम शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- सौभाग्य योजना के अंतर्गत अकेले उत्तर प्रदेश में ही 75 लाख से अधिक लोगों को विद्युत कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- हमारी सरकार द्वारा ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों और सामान्य लोगों को पर्याप्त बिजली मिले। नमामि गंगे के तहत देश भर में पौने तीन सौ प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए हम गंगोत्री से गंगासागर तक, एक संपूर्ण सोच के साथ, पूरी प्रतिबद्धता के साथ, पूरी श्रद्धा के साथ दिन रात जुटे हैं। अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 1.5 करोड़ घर बन चुके हैं। जबकि पहले की सरकार इतने समय में सिर्फ 25 लाख घर बना पाई थी: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

- आज के इस अवसर पर देश के सभी गरीबों को जिनके पास घर नहीं है, उनसे एक बार फिर अपना वादा दोहरा रहा हूं कि 2022 तक देश में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके सर पर पक्की छत नहीं होगी: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

-ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी

-काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है। लोग यहां इसलिए आते हैं कि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। उनकी आस्था को अब बल मिलेगा
-पिछले कई सालों से भोले बाबा की चिंता किसी ने नहीं की, सभी ने अपनी-अपनी चिंता की
-अच्छा हुआ कि भोलेबाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई। इसके कारण 40 से ज्यादा पुरातात्विक मंदिर इस पूरे धाम के अंदर से मिले। अब इन मंदिरों की मुक्ति का रास्ता भी खुला है
-अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे
-जब महात्मा गांधी यहां आये थे, तो उनके मन में भी ये पीड़ा थी की भोले बाबा का स्थान ऐसा क्यों?
-BHU के एक कार्यक्रम में बापू अपने मन की व्यथा बताने से खुद को रोक नहीं पाए थे
-सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है
-जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए
-भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है

पीएम मोदी इसके बाद शहर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 में भाग लेंगे। वहां स्वसहायता समूह की पांच महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देंगे। स्वसहायता समूह की कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगी। दीनदयाल अंत्योदय योजना द्वारा संपोषित महिला स्वसहायता समूहों की ओर से प्रधानमंत्री को 'भारत के वीर' कोष के लिए एक चेक सौंपा जाएगा। मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वाराणसी का ये मैराथन दौरा सिर्फ काशी तक नहीं है। वाराणसी के बाद प्रधानमंत्री कानपुर और फिर गाज़ियाबाद भी जाएंगे। इन दोनों शहरों में भी पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कानपुर के पनकी ऊर्जा संयंत्र में मोदी 660 मेगावाट क्षमता के विद्युत उत्पादन एवं वितरण इकाई का उद्घाटन करेंगे। वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे से लखनऊ तक मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री आगरा में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी गाजियाबाद में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा) मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो के इस उच्चीकृत गलियारा खंड में आठ स्टेशन होंगे।

प्रधानमंत्री हिंडन वायुसेना केंद्र पर सिविल टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। हिंडन स्थित इस नए नागरिक उड्डयन टर्मिनल से संचालित होनेवाले घरेलू उड़ानों का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा।

मोदी दिल्ली और मेरठ के बीच वाया गाजियाबाद हाई स्पीड और हाई फ्रिंक्वेंसी रेल आधारित रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की बुनियाद भी रखेंगे। प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शिक्षा, आवास पेयजल, स्वच्छता एवं गंदा नाला प्रबंधन संबंधी विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement