नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत को पार्टी की ताकत का मंत्र करार देते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा में नाम से नहीं बल्कि काम से नेतृत्व तय होता है, यहां कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है और सबका साथ, सबका विकास ही सरकार का मंत्र है। प्रधानमंत्री ने कुछ प्रदेशों के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से संवाद में कहा कि मेरा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारी ताकत का मंत्र है मेरा बूथ, सबसे मजबूत।
BJP में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है
कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को संगठन के नेतृत्व की जिम्मेदारी को सौंपने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है फिर चाहे वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या अलग अलग राज्यों में हमारे मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि इन सभी ने बूथ स्तर से कार्य करना शुरू किया है। यहाँ कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जहां मैं हूं कल कोई और होगा और यह भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र के कारण ही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना का भाव
मोदी ने कहा कि पदभार व्यवस्था है और कार्यभार ज़िम्मेवारी। पदभार बदल सकता है लेकिन माँ भारती को समर्पित हम कार्यकताओं को कार्यभार से कभी मुक्ति नहीं मिल सकती। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई बार तो उन्हें कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, ज़मीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। गांधी परिवार के परोक्ष संदर्भ में मोदी ने कहा कि उनका (कांग्रेस कार्यकर्ताओं) संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं।
सबका साथ-सबका विकास एक पवित्र लक्ष्य
अपनी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ नारे गढ़ती नहीं उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। सबका साथ-सबका विकास हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के काम में अगड़ों या पिछड़ों का सवाल नहीं होता है और सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के आधार पर काम होता है। मोदी ने कहा कि सौभाग्य योजना से बिजली रामेश्वर के घर में भी पहुंच रही है तो रहमान, रतिंदर और रॉबर्ट के घर का अंधेरा भी छट रहा है।
कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम इस मुकाम पर
उज्जवला योजना के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ से अधिक लोन पाने वाले भाई-बहन हर जाति, पंथ और संप्रदाय से हैं। प्रधानमत्री ने कहा कि देश के नए बन रहे आधुनिक एक्सप्रेस वे, साफ-स्वच्छ रेलवे स्टेशनों और अनेक शहरों में बन रही मेट्रो में कोई जाति या पंथ पूछकर एंट्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मोदी ने कहा कि जड़ जितनी मजबूत होती है पेड़ उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है। मेरे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि आज मुझे भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रुपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकर्ताओं से बात करने का मौका मिला।
लाइव अपडेट
12:27 am: महागठबंधन गांठों का बंधन नहीं है ये अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिए कूच अवसरवादी लोगों का गठजोड़ है: पीएम मोदी
12:13 am: आज भाजपा करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की देशव्यापी पार्टी है। केंद्र के साथ-साथ देशभर के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। भाजपा के विजन को, विश्वसनीयता को, राष्ट्र के प्रति समर्पण को, देश ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है: पीएम मोदी
12:10 am: ये देश का दुर्भाग्य है मोदी विरोध करते करते, भाजपा विरोध करते करते कुछ विपक्ष के राजनेता आपा खो बैठे और उन्होंने देश की सेना पर सवाल उठाए: पीएम मोदी
12:08 am: देश का हर व्यक्ति अपनी सेना पर गर्व महसूस करता है। कठिन से कठिन और दुर्गम से दुर्गम परिस्थितियों में भी अगर हमारे लिए कोई दिन-रात एक करके तथा अपनी जान हथेली पर लेकर खड़ा है तो वे हमारी सेना के वीर जवान हैं: पीएम मोदी
12:07 am: रातों-रात किसी को खबर नहीं लगती है और सेना के जवान सर्जिकल स्ट्राइक करके वापस देश की सीमा में आ जाते हैं, यह भारत के इतिहास का एक गौरवमयी क्षण है: पीएम मोदी
12:05 am: सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक है। सर्जिकल स्ट्राइक, हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाता ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देता है: पीएम मोदी
12:04 am: युवा हमारी शक्ति हैं, इसलिए युवाओं को जोड़ने पर बल देना होगा। इसके लिए युवाओं की कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। डिजिटल लिटरेसी, स्वच्छ भारत मिशन, जैसे अनेक कार्यक्रमों से उन्हें जोड़ना होगा: पीएम मोदी
11:53 am: साहुकारों से मुक्ति के लिए गरीब के लिए हमने बैंकों के दरवाज़े खोल दिए। 32 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुल चुके हैं। अब तो ये भी फैसला लिया गया है कि आगे जो खाते खुलेंगे उनमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार की गई है: पीएम मोदी
11:50 am: आज साधन संपन्न को भी तेज़ इंटरनेट उपलब्ध है और बहुत ही सस्ते दाम पर गरीब से गरीब व्यक्ति भी फोर जी इंटरनेट से जुड़ा है। जिस कॉन्टेंट तक, जिस किताब तक दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के बच्चों की पहुंच है, आज दूर दराज़ के आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए भी वो उपलब्ध है: पीएम मोदी
11:48 am: पहले सरकार का कोई जोर नहीं था कि देश का हर गांव सड़क से जुड़ जाए। अटल जी के समय शुरू हुई योजना, कछुए की रफ्तार से चल रही थी। अब पूछा जाता है कि कौन सा गांव बाकी रह गया: पीएम मोदी
11:47 am: पहले ये तक नहीं सोचा था कि देश में स्वच्छता होनी चाहिए, शौचालय बनाए जाने चाहिए। अब दूर-दराज वाले इलाकों में भी खोज-खोजकर घरों में शौचालय बनाए जा रहे हैं: पीएम मोदी
11:46 am: पहले गरीब के पास एक बैंक खाता हो, इस बारे में कोई सोचता तक नहीं था, अब आज पूछा जाता है कि ऐसा कौन सा घर है, जिसमें एक भी बैंक खाता नहीं है: पीएम मोदी
11:45 am: पहले किसी को परवाह नहीं थी कि देश के हर गरीब के पास छत हो। आज पूछा जा रहा है कि कितने गरीबों के घर बनाने बाकी हैं: पीएम मोदी
11:44 am: पहले, कितने घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचना बाकी है, इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं थी। अब पूछा जाता है कि अब कितने घर बिजली कनेक्शन से बचे रह गए हैं: पीएम मोदी
11:43 am: पहले इस बात पर माथापच्ची होती थी कितने एलपीजी कनेक्शन दिए जाएं, अब ये ढूंढा जा रहा है कि कहीं कोई गरीब उज्ज्वला योजना में छूट तो नहीं गया: पीएम मोदी
11:42 am: पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगा: पीएम मोदी
11:41 am: आज पूरी दुनिया, दुनिया की नामी संस्थाएं कह रही हैं कि भारत बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है...चार वर्ष पहले भारत 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था था लेकिन आज हम छठे नंबर पर पहुंचे हैं: पीएम मोदी
11:40 am: बीते चार वर्षों ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए: पीएम मोदी
11:36 am: 'जड़ जितनी मजबूत होती है पेड उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है'। मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रुपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकताओं से बात करने का मौका मिला है: पीएम मोदी
11:32 am: हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हमें इस मुकाम पर पहुंचे है: पीएम मोदी
11:30 am: देश के नए बन रहे आधुनिक एक्सप्रेसवे, साफ-स्वच्छ रेलवे स्टेशनों और अनेक शहरों में बन रही मेट्रो में कोई जाति या पंथ पूछकर एंट्री नहीं होगी: पीएम मोदी
11:29 am: मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ से अधिक लोन पाने वाले भाई-बहन हर जाति, पंथ और संप्रदाय से हैं: पीएम मोदी
11:28 am: उज्जवला के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी: पीएम मोदी
11:27 am: सौभाग्य योजना से बिजली रामेश्वर के घर में भी पहुंच रही है तो रहमान, रतिंदर और रॉबर्ट के घर का अंधेरा भी छट रहा है: पीएम मोदी
11:26 am: भाजपा सरकार सिर्फ नारे गढ़ती नहीं उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। सबका साथ-सबका विकास- हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है: पीएम मोदी
11:24 am: कई बार तो मुझे कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, ज़मीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं: पीएम मोदी
11:20 am: पदभार ये व्यवस्था है, कार्यभार ये ज़िम्मेवारी है। पदभार बदल सकता है लेकिन माँ भारती को समर्पित हम कार्यकताओं को कार्यभार से कभी मुक्ति नहीं मिल सकती है: पीएम मोदी
11:19 am: इन सभी ने बूथ स्तर से कार्य करना शुरू किया है। यहाँ कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है, आज जहाँ मैं हूँ कल कोई और होगा और यही भारतीय जनता पार्टी की लोकतंत्र की उसी के कारण है: पीएम मोदी
11:16 am: मेरा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि हमारी ताकत का मंत्र है ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’: पीएम मोदी
11:15 am: 'जड़ जितनी मजबूत होती है पेड उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है'। मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रुपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकताओं से बात करने का मौका मिला है: पीएम मोदी
11:13 am: अजेय भारत, अटल भाजपा ये हम सब की प्रेरणा का बिंदु है: पीएम मोदी
11:11 am: हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है: पीएम मोदी
11:08 am: जय-पराजय की परवा किए बिना कार्य करें, कम समय में बीजेपी बड़ी पार्टी बनी: पीएम मोदी
11:05 am: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभाकामनाएं।
11:02 am: दिल्ली में बीजेपी कार्यकारणी की बैठक सफल हुई, कार्यकर्ता संगठन को आगे बढ़ाएंगे। संगठन का मतलब लोगों को एकजुट करना।
11:00 am: पीएम मोदी ने नमो एप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद शुरू किया।