नई दिल्ली: 18 वर्षीय भारतीय ऐथलीट हिमा दास ने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने के बाद उन्हें देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने बधाई दी है। हिमा ने IAAF वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में यह शानदार कामयाबी हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमा को बधाई देने के बाद शनिवार को उनकी रेस का वीडियो भी शेयर किया और कहा कि हिमा इस शानदार उपलब्धि के बाद जिस तरह तिरंगे को खोज रही थीं, वह उनके दिल को छू गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हिमा दास की जीत के कभी न भूलनेवाले क्षण। जीतने के तुरंत बाद वह जिस तरह से तिरंगे को खोज रही थीं और फिर राष्ट्रगान के वक्त उनका भावुक होना मेरे दिल को छू गया। इस लम्हे को देखकर ऐसा कौन-सा भारतीय होगा जिसकी आंखों में खुशी के आंसू नहीं होंगे!'
इससे पहले हिमा को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा था, ‘भारत को ऐथलीट हिमा दास पर गर्व है जिन्होंने वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता। बधाई हो। इस उपलब्धि से आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।’
आपको बता दें कि हिमा महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि के बाद खिलाड़ियों से लेकर राजनेता और फिल्मी सितारों तक ने उन्हें बधाई दी है। असम की रहने वाली हिमा की कामयाबी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह एक गरीब परिवार से आती हैं और संसाधनों के अभाव के बावजूद उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है।