Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM Narendra Modi interview: 'सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत न हो, सेना के गौरव गान को राजनीतिकरण कहना गलत'

PM Narendra Modi interview: 'सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत न हो, सेना के गौरव गान को राजनीतिकरण कहना गलत'

PM Narendra Modi interview आज का इंटरव्यू इसलिए भी अहम माना जा रहा कि अब लोकसभा चुनाव में चंद महीने ही बाकी रह गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 01, 2019 23:26 IST
PM Narendra Modi Interview LIVE
PM Narendra Modi Interview LIVE

PM Narendra Modi interview LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 का अपना पहला इंटरव्यू साल के पहले दिन दिया। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर पर सरकार कोई अध्यादेश नहीं लाएगी। कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही सरकार कोई कदम उठाएगी। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके वकीलों ने इस मुद्दे को भटकाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल से इस मुद्दे को लटकाए हुए है। 

वहीं पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि एक लड़ाई में पाकिस्तान नहीं सुधरनेवाला है। पाकिस्तान के सुधरने में अभी वक्त लगेगा। पीएम मोदी ने कहा कि उरी हमले के बाद मैं बहुत बेचैन हो गया था। 

2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मन की बात के जरिए देश की जनता से संवाद स्थापित करने के साथ ही बीच में वे इंटरव्यू के जरिए भी अपनी बात लोगों तक पहुंचाते रहे हैं। आज का इंटरव्यू इसलिए भी अहम माना जा रहा कि अब लोकसभा चुनाव में चंद महीने ही बाकी रह गए हैं। विपक्ष की तरफ से खासतौर पर राहुल गांधी की तरफ से लगातार सरकार पर हमले किए जा रहे हैं। राफेल को लेकर राहुल लगातार पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में 40 सवालों का जवाब देंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल डील, सर्जिकल स्ट्राइक और विदेश दौरों समेत कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए हैं। इसके साथ ही पिछले साढ़े चार साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया।

क्या कहा पीएम मोदी ने-

  • यह फैसला मैं जनता पर छोड़ता हूं कि उन्हें मेरा काम अच्छा लगा या नहीं, मुझे बतौर पीएम अपना काम काफी अच्छा लगा। मुझे हर काम में आनंद आया है, मैं खुश होकर काम करता हूं: पीएम मोदी
  • सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख 2 बार बदली गई, सर्जिकल स्ट्राइक बहुत बड़ा जोखिम था, कार्रवाई के लिए मैंने सेना को खूली छूट दी: पीएम मोदी
  • अंतरराष्ट्रीय फोरम काफी हो गए हैं लेकिन पीएम से निचले स्तर का व्यक्ति जाता है तो उसकी चर्चा नहीं होती। पहले ऐसा होता था कि जब कोई जाता था तो पता भी नहीं चलता था, मेरा ऐसा नहीं है, मैं जाता हूं तो सबसे मिलता हूं, काम करता हूं तो लोगों को पता चलता है: पीएम मोदी 
  • सेना के अफसरों ने यह जानकारी दी, डिटेल रिपोर्ट दी, बात वहीं खत्म हो गई लेकिन कुछ लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, पाकिस्तान के लिए ऐसा करना जरूरी था लेकिन उसी समय हमारे कुछ नेताओं ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया, उसी समय सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण शुरू हो गया था: पीएम मोदी
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत न हो, सर्जिकल स्ट्राइक पर अनाप शनाप बोलना गलत था, सेना के गौरव गान को राजनीतिकीकरण कहना गलत: पीएम मोदी 
  • राफेल डील में मुझ पर कोई आरोप नहीं है, राफेल पर मैंने हमेशा खुलकर बोला है, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ चुका है, राहुल गांधी पत्थर मारकर ना भागे, उनको बार-बार राफेल बोलने की बीमारी है: राफेल डील पर बोले पीएम मोदी 
  • बीजेपी ऊंची जाति वालों की पार्टी नहीं, प्रधानमंत्री की जाति सब जानते हैं, बीजेपी में SC समाज के सबसे ज्यादा सांसद: पीएम मोदी 
  • हमारे साथी दल भी ताकतवर बनान चाहते हैं, जो हमसे जुड़ता है फलता-फूलता है, पूर्ण बहुमत के बाद भी गठबंधन धर्म निभाया: उद्धव ठाकरे पर बोले पीएम मोदी
  • भारत की जनता चुनाव की दशा निर्धारित करेगी, एजेंडा तय करेगी, यह चुनाव देश की जनता बनाम गठबंधन के बीच है, मोदी तो जनता के प्यार और विश्वास का प्रतीक है: पीएम मोदी
  • मायावती के एनडीए में जाने पर बोले पीएम मोदी- कौन किसके साथ जाएगा टीवी पर नहीं बता सकता
  • महागठबंधन खुद को बचाने वाले नेताओं का गुट है, महागठबंधन का टारगेट सिर्फ मोदी है, महागठबंधन के नेता सिर्फ मोदी को गाली देते है। विपक्षी दल खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहे हैं: पीएम मोदी
  • तीन तलाक धार्मिक मसला नहीं है, यह समानता का मामला है। दुनिया के कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक पर कानूनन रोक है, पाकिस्तान में भी तीन तलाक पर पाबंदी है: ट्रिपल तलाक पर बोले पीएम मोदी
  • केरल में, कर्नाटक में, जम्मू में, असम में हमारे कार्यकर्ताओं को मारा गया, यह सिर्फ मेरी पार्टी का नहीं बल्कि सभी पार्टियों के लिए सोचने का विषय है: पीएम मोदी
  • हम पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए, चुनाव में हमारे लोगों को मारा गया, हिंसा की राजनीति लोकतंत्र के लिए सही नहीं: पीएम मोदी
  • हम धर्म पूछकर गांव में बिजली नहीं पहुंचाते, धर्म देखकर उज्जवला का कनेक्शन नहीं देते, दूसरे की भावना का भी ख्याल रखा जाए: पीएम मोदी 
  • मॉब लिंचिंग सभ्य समाज को शोभा नहीं देती, मॉब लिंचिंग का समर्थन सरासर गलत है, मॉब लिंचिग की एक भी घटना गलत है: देश के मुसलमानों से बोले पीएम मोदी
  • राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में है, संविधान के दायरे में राम मंदिर बनेगा, कांग्रेस अपने वकीलों को राम मंदिर पर रुकावट डालने से रोके: पीएम मोदी
  • कर्जमाफी के बावजूद किसान कर्जदार कैसे बनता है, हमारा लक्ष्य किसान को मजबूत बनाना है, किसान को बीज से बाजार तक सुविधा देनी होगी: पीएम मोदी
  • झूठ बोलना और गलत बात फैलाना, यह लॉलिपॉप है, जैसे कि उन्होंने कहा किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया। सच यह है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, उनके अपने सर्कुलर देख लीजिए, उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए: पीएम मोदी
  • मिडिल क्लास की चिंता हमारा दायित्व है, मिडिल क्लास के लिए हमें सोच बदलनी पड़ेगी, मिडिल क्लास स्वाभिमान से जीने वाला वर्ग है। आयुष्मान भारत योजना से मिडिल क्लास को फायदा हुआ: पीएम मोदी
  • जीएसटी से पहले 30-40% टैक्स था, जीएसटी के आने के बाद करों के भुगतान को आसान बनाया गया, रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों को सस्ता किया गया: पीएम मोदी
  • GST से छोटे व्यापारियों को थोड़ी परेशानी हुई, हम उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, हम जीएसटी को लगातार सरल बना रहे है, इस पर हो-हल्ला ठीक नहीं: पीएम मोदी
  • जीएसटी सर्वसम्मति से संसद में पास हुआ, टैक्स स्लैब में बदलाव जारी रहेगा: पीएम मोदी
  • इस देश के भूतपूर्व वित्त मंत्री को आज कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, कानून के हिसाब से सबको चलना पड़ेगा: पीएम मोदी
  • जो लोग इस सरकार के कार्यकाल में देश छोड़कर भागे हैं उन्हें आज या कल वापस जरूर लाया जाएगा। रणनीतिक प्रयास, कानूनी प्रक्रिया और संपत्तियों तो जब्त किया गया है। जिन्होंने देश का पैसा चुराया है उन्हें हर पैसे का हिसाब चुकाना होगा: पीएम मोदी
  • आखिर भागना क्यों पड़ा? अगर पहले जैसी सरकार होती तो उन्हें भागना नहीं पड़ता। उन्हें भागना इसलिए पड़ा क्योंकि उन्हें पता है कि देश में रहेंगे तो कानूनों का पालन करना पड़ेगा, अब भागे हैं तो वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। संपत्तियां जब्त की जा रही हैं और विदेशों में भी संपत्तियां जब्त हो रही हैं। नीतियों के जरिए भी ऐसे लोगों को वापस लाने का काम किया जा रहा है: पीएम मोदी 
  • कांग्रेस की संस्कृति परिवारवाद, फर्स्ट फैमिली और भ्रष्टाचार की है। मैं कहता आया हूं कि कांग्रेस को अपनी संस्कृति से बाहर आने की जरूरत है। कांग्रेस को भी कांग्रेस से मुक्ति चाहिए: पीएम मोदी
  • जो लोग कहते हैं कि बीजेपी मोदी और अमित शाह के नाम पर चलती है वो लोग बीजेपी को न तो जानते हैं और न समझते हैं। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, हर स्तर पर अलग-अलग कार्यकर्ता लगे हुए हैं इसलिए पार्टी पर लोगों का भरोसा बड़ा है, पूरे आत्मविश्वास के साथ हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है, मॉरल डाउन होने का सवाल नहीं है: पीएम मोदी 
  • लोगों को गठबंधन में लाने के लिए विपक्षी नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन सामान्य मानव सभी बातों को समझता है। मेरा देश के नागरिकों पर, देश के युवाओं पर भरोसा है: पीएम मोदी
  • देश में मोदी लहर बरकरार है, विरोधी भी मोदी का मैजिक मानते हैं-पीएम मोदी
  • छत्तीसगढ़ में साफ-साफ नतीजा आया लेकिन दो राज्यों में हंग असेंबली है..15 साल की एंटी एंकमबैंसी का असर है.. स्वभाविक है जो कमी हुई है हम उसकी चर्चा भी कर रहे हैं। 
  • पर्यावरण से लेकर स्पेस और स्पोर्ट्स में और खेती में देश ने नई उपलब्धि हासिल की-पीएम मोदी
  • 2018 बहुत ही सफल वर्ष रहा, आयुष्मान भारत योजना में 6-7 लाख लोग लाभान्वित-पीएम मोदी
  • फर्स्ट फैमिली, जिनकी चार पीढ़ियों ने देश को चलाया वो बेल पर हैं, वो भी वित्तीय अनियमितता के चलते-पीएम मोदी 
  • मैंने लोगों से कहा था कि कालाधन है तो सरकार को पेनाल्टी दो, लेकिन लोगों ने समझा कि मोदी भी औरों की तरह बोल रहा है-मोदी
  • नोटबंदी सरकार के लिए झटका नहीं, मैंने लोगों को एक साल पहले ही सावधान कर दिया था-पीएम मोदी
  • उर्जित पटेल पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था, आरबीआई गवर्नर के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया-पीएम मोदी
  • उर्जित पटेल ने निजी वजहों से इस्तीफा दिया था, उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया था, उर्जित पटेल 6-7 महीने से मुझसे कह रहे थे-मोदी
  • 2019 का चुनाव जनता बनाम गठबंधन का चुनाव होगा-पीएम मोदी
  • उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले ने मुझे बेचैन कर दिया था-पीएम मोदी
  • केवल एक लड़ाई से पाकिस्तान नहीं सुधरेगा, एक लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होगा। पाकिस्तान के सुधरने में अभी वक्त लगेगा-पीएम मोदी
  • राम मंदिर पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, 'कानूनी प्रक्रिया के बाद ही राम मंदिर पर कोई फैसला किया जाएगा.
  • राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी सरकार, कांग्रेस के वकीलों ने कानूनी प्रक्रिया में बाधा डाली-पीएम मोदी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement