Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. वह दिन दूर नहीं जब भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ देगा: PM मोदी

वह दिन दूर नहीं जब भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ देगा: PM मोदी

मोदी ने कहा कि बहुत से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आए और चले गए, लेकिन वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें तीसरे एल एन जी (लिक्वीफाइड नैचुरल गैस) टर्मिनल के उद्घाटन का अवसर प्राप्त हुआ।

Edited by: India TV News Desk
Published on: September 30, 2018 19:06 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र...- India TV Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अंजार (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वित्तीय विकास के लिए ऊर्जा आवश्यक है और इसकी कमी किसी देश को गरीबी से बाहर नहीं निकलने देती। यह दावा करते हुए कि वह दिन दूर नहीं जब भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़ देगा, मोदी ने कहा कि देश में 60 साल में 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिले, जबकि उनकी सरकार ने पिछले चार साल में 10 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं।

मोदी गुजरात में कच्छ जिले के अंजार में एलएनजी टर्मिनल, अंजार-मुदड़ा पाइपलाइन परियोजना तथा पालनपुर-पाली-बाड़मेर पाइपलाइन परियोजना के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विकास के लिए ऊर्जा आवश्यक है। ऊर्जा की कमी किसी देश को गरीबी से बाहर नहीं निकलने देती। यदि किसी को गरीबी से मुक्ति चाहिए, वित्तीय विकास चाहिए और स्वयं में पर्याप्त रूप से सक्षम देश चाहिए तो ऊर्जा आवश्यक है। इसके बिना यहां तक कि कोई मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो सकता।’’

मोदी ने कहा कि बहुत से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आए और चले गए, लेकिन वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें तीसरे एल एन जी (लिक्वीफाइड नैचुरल गैस) टर्मिनल के उद्घाटन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात एल एन जी के लिए मुख्य द्वार और केंद्र तथा ऊर्जा का केंद्र है। क्योंकि तीसरा एल एन जी टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित है, इसलिए उनमें से सभी पूर्वी तट को ऊर्जा भेजने का अपना दायित्व पूरा करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब लोग ‘कच्ची सड़कों’ से खुश थे, लेकिन अब लोग आधुनिक विकास चाहते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘देश में 60 साल में 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिले। चार साल में (जब से हम सत्ता में आए) हमने 10 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य यह है कि आगामी दिनों में कोई भी परिवार ऐसा न रहे जो लकड़ी जलाकर खाना पकाए। उन्होंने कहा, ‘‘वह दिन दूर नहीं जब देश की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था से आगे निकल जाएगी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement