Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जिनकी कमाई रुकी, वे बदला लेना चाहते हैं, यह खेल बंद कराकर रुकेगा चौकीदार: PM मोदी

जिनकी कमाई रुकी, वे बदला लेना चाहते हैं, यह खेल बंद कराकर रुकेगा चौकीदार: PM मोदी

मोदी ने पश्चिमी ओडिशा में स्थित बलांगीर में रैली को संबोधित करने से पहले ओडिशा में 1,550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाटन किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 15, 2019 13:08 IST
PM Narendra Modi in Odisha: Opposition won’t like me because I stopped their loot | Facebook- India TV Hindi
PM Narendra Modi in Odisha: Opposition won’t like me because I stopped their loot | Facebook

बलांगीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र की पिछली सरकारों पर ‘सल्तनत’ की तरह शासन करने और देश की समृद्ध विरासत की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए ही नहीं, बल्कि प्राचीन पहचान को आधुनिकता के साथ जोड़ने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चौकीदार गरीबों की कमाई को लूटने वाले हर खेल को बंद कराकर ही रुकेगा। 

'मोदी को रास्ते से हटाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं' 

मोदी ने पश्चिमी ओडिशा में स्थित बलांगीर में रैली को संबोधित करने से पहले ओडिशा में 1,550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाटन किया। वहीं, रैली में विपक्ष के गठबंधन के प्रयासों और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर इशारों में निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज देश में मोदी के खिलाफ साजिशें हो रही हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मोदी को रास्ते से हटाने के लिए ये लोग एक होने लगे हैं। मैं भगवान जगन्नाथ की धरती से कहता हूं कि ये चौकीदार गरीबों की कमाई को लूटने वाले हर खेल को बंद कराकर ही रुकने वाला है। जिसने भी गरीब को लूटा है, उसको ये चौकीदार सजा दिलवाएगा।'

'जिनकी तिजोरी में पैसा जाना बंद हुआ, वे मुझसे बदला लेना चाहते हैं' 
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, फर्जी स्कॉलरशिप लाभार्थियों, फर्जी पेंशनभोगियों को ढूंढ निकाला। जो कभी जन्मे ही नहीं, उनके नाम से बिचौलिए अपनी तिजोरियां भर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने इन लोगों की नींद हराम की, इसीलिए मोदी इनकी आंख में खटकता है। ये लोग जो सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपये लूट रहे थे, उसे मैंने रोका है। इसी से ये लोग हवाई जहाजों में उड़ते थे, गाड़ी-बंगले खरीदते थे। जिनकी तिजोरी में ये पैसा जाना बंद हुआ है, वे अब मुझसे बदला लेना चाहते हैं।'

‘पिछली सरकारों ने सल्तनतों की तरह शासन किया’
मोदी ने कहा, ‘पिछली सरकारों ने सल्तनतों की तरह शासन किया और हमारी समृद्ध विरासत की उपेक्षा की। उन्होंने हमारी गौरवशाली सभ्यता की उपेक्षा की और उसके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया।’ उन्होंने दावा किया कि पूर्व में अमूल्य प्राचीन कलाकृतियां एवं प्रतिमाएं चुराई गईं और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कीमती प्रतिमाओं को विदेश से वापस लाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। मोदी ने कहा, ‘पिछले चार वर्षों में ऐसी कई प्रतिमाएं वापस लाई गई हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement