नई दिल्ली: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, 'राफेल को लेकर झूठ इतने भरोसे के साथ कैसे बोलते हैं? उन्होंने कहा, 'इनके कार्यकाल में एक भी रक्षा सौदा बिना दलाली के हुआ ही नहीं।' एनडीए सरकार में हुई राफेल डील को लेकर मोदी ने कहा, 'इसमें कोई चाचा या मामा शामिल हुआ ही नहीं, किसके लिए आप राफेल के सौदे पर सवाल उठा रहे हैं। जब पारदर्शिता से देश की वायुसेना को मजबूत बनाने का काम हो रहा है तो कांग्रेस के लोग बौखला जाते हैं।' बता दें कि आम चुनाव से पहले मौजूदा लोकसभा के इस अंतिम सत्र में उनका यह संभवत: आखिरी संबोधन था।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे? हो क्या गया है आप लोगों को? मोदी और भाजपा की आलोचना करते-करते देश की बुराई करना गलत है।’’ पीएम नो कहा, ''इतिहास गवाह है कांग्रेस और यूपीए की सरकार का सत्ताभोग का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम कर नहीं रह सकता था। मैं सोच रहा था कि राफेल को लेकर ये झूठ भी इतने कॉन्फिडेंस से क्यों बोलते हैं। वे ये मानकर चले हैं कि सत्ता भोग के काल में बिना दलाली हुआ ही नहीं। कोई चाचा, कोई मामा आ जाता था।''
बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा मामले में भारत प्रत्यर्पित किए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल और राजीव सक्सेना को लेकर पीएम ने कहा, राजदार को पकड़कर लाए हैं, 3-3 राजदार, आपकी चिंता है कि ये कैसे पकड़े जाते हैं। चेहरे उतरे हुए हैं, कारण यही है कि राजदार को पकड़कर लाए हैं।