नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंडला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मां नर्मदा की धरती पर आया हूं। रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई से हमें संघर्ष की ताकत मिलती है। गांधीजी ने ग्राम स्वराज की कल्पना की थी। बापू के सपनों को साकार करने का अवसर मिला है। गांव के विकास और सशक्तिकरण के लिए, समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए जो भी संकल्प करेंगे उसमें सरकार साथ देगी।
इस अवसर पर पीएम ने मंडला में एलपीजी बाटलिंग प्लांट के निर्माण का डिजिटल शिलान्यास भी किया। 120 करोड़ से बननेवाले इस प्लांट से 15 जिले लाभान्वित होंगे। मंडला के ग्रामीण हिस्सों में सड़क निर्माण का डिजिटल शिलान्यास किया।
LIVE अपडेट्स
-पीएम मोदी बोले-हम जनता के सेवक हैं, सरकार के नहीं
-गांव के लोगों और हमारे सपने जुड़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा, हम सभी को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी की ज़िंदगी में बदलाव आए - पीएम मोदी
-एक जमाना था कि बजट की चिंता होती थी, लेकिन अब चिंता है कि बजट का इस्तेमाल सही तरीके से कैसे हो - पीएम मोदी
-हमें अपने गांव के लिए कुछ करने का संकल्प करना चाहिए - पीएम मोदी
-आदिवासी भाईयों ने हमेशा ही देश के लिए काम किया है, फिर चाहे वो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो या फिर देश का विकास हो - पीएम मोदी
-पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आदिवासी भाषा में बोलकर की
-पीएम ने सिक्किम ,उड़ीसा महाराष्ट्र को प्रथम श्रेणी का ई पंचायत पुरस्कार दिया।
-श्रेणी दो में पहला पुरस्कार तेलंगाना और दूसरा पुरस्कार त्रिपुरा को।
-तीसरी श्रेणी का पुरस्कार कर्नाटक को दिया।
-पीएम के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन ,एमपी सीएम शिवराज,केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर,पुरूषोत्तम रूपाला मौजूद