नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार शाम दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद वह अक्षरधाम मंदिर देखने गए। मून अगले दो दिनों के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। (जम्मू-कश्मीर: महबूबा से मिल 21 विधायकों ने जताया अपना समर्थन, इमरान अभी भी नाराज! )
मून सोमवार को सुषमा स्वराज से मुलाकात करने वाले हैं, और उसके बाद वह नोएडा स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का परिसर देखने जाएंगे। मून मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे और उसके बाद नायडू से मुलाकात करेंगे। उसी दिन वह मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
भारत और दक्षिण कोरिया प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। मून शाम को राष्ट्रपति कोविंद द्वारा आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे, और बुधवार सुबह वह प्रस्थान कर जाएंगे।